इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम कर सकती हैं ये चार चीजें

इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के साथ कुछ घरेलू उपाय को अपनाना फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-13, 16:33 IST
image

डायबिटीज एक गंभीर रोग है, इसमें ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित हो जाता है। वहीं, शरीर में इंसुलिन नाम का हार्मोन होता है, जो ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है, लेकिन जब हमारा शरीर इंसुलिन के प्रति कम संवेदनशील हो जाता है, तो इंसुलिन रेजिस्टेंस होने लगता है। हालांकि आप इंसुलिन रेजिस्टेंस को नेचुरली रिवर्स कर सकते हैं। हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर जी से

इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम कर सकती हैं ये चार चीजें

इंसुलिन रेजिस्टेंस को कंट्रोल करने के लिए आप दालचीनी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चुटकी दालचीनी पाउडर को एक कप पानी में उबालकर चाय के रूप में भोजन के बाद पिएं। इससे इंसुलिन की कार्यक्षमता बढ़ती है।

इसके अलावा आप मेथी ड्रिंक भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। मेथी दाना कार्ब्स के अवशोषण को धीमा करता है। इसके लिए 1 टीस्पून मेथी दाना रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे उबालकर छान लें और इस पानी को पिएं।

आप इसबगोल ड्रिंक पीकर भी इंसुलिन रेजिस्टेंस में सुधार कर सकते हैं। 1 टीस्पून इसबगोल को पानी में मिलाकर खाने से 30 मिनट पहले लें। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-हेल्दी रहने में मदद कर सकता है यह खास पास्ता

how to reverse insulin resistance naturally

एक्सपर्ट बताती हैं कि कोई भी सुपरफूड या ड्रिंक आपकी समस्या को पूरी तरह ठीक नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको स्वस्थ और संतुलित आहार लेना जरूरी है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। इसके अलावा शारीरिक गतिविधि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, चाहे आप आधे घंटे वॉक करें या कोई हल्की फुलकी एक्सरसाइज ही क्यों ना हो, योग और मेडिटेशन के जरिए अपने तनाव के स्तर को नियंत्रित करने से फायदा मिलता है,क्योंकि तनाव भी इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें-फैटी लिवर को नेचुरली मैनेज करने के लिए करें ये 3 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP