दक्षिण भारत के इन नेशनल पार्क में सफारी है सस्ती, बच्चों को ले जाएं घुमाने

नेशनल पार्क एशियाई हाथी, बंगाल टाइगर शेर और तेंदुए से लेकर विभिन्न पक्षी प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं। यह शांति और रोमांच का परफेक्ट अनुभव करवाते हैं।
national parks with cheap safaris in south india

हरे-भरे जंगलों और रोमांचक सफारी का अनुभव करना तो हर किसी को पसंद होता है। बच्चों के साथ-साथ हर उम्र के लोग सफारी का मजा उठाना चाहते हैं। इसलिए, वह भारत की ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं, जहां उन्हें लंबे समय तक सफारी करने का मौका मिले। नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए खास होता है। सफारी के दौरान पर्यटकों को घने जंगलों में वन्य जीवों और प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का मौका मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत के नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दक्षिण भारत के फेमस नेशनल पार्क

national parks with cheap safaris in south india1

बांदीपुर नेशनल पार्क (कर्नाटक)- जंगल सफारी का रोमांच ही अलग होता है, जिसमें जीप में बैठकर आपको करीब से वन्यजीवों को देखने का मौका मिलता है। यह नेशनल पार्क कर्नाटक का सबसे प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व है।

  • एंट्री फीस- प्रति व्यक्ति 350 रुपये है।
  • अगर जीप सफारी करते हैं, तो 3000 रुपये देने होंगे।
  • शेयरिंग बस में सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 100 रुपये लगते हैं।

पेरियार नेशनल पार्क (केरल)

national parks with cheap safaris in south india3w

यहां जीप सफाई के साथ-साथ पेरियार झील में बोट सफारी का आनंद लिया जा सकता है। इसलिए, यह जगह दक्षिण भारत की सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता है। यह केरल के इडुक्की और पथनमथिट्टा जिले में स्थित है। यहसफारी के लिए अच्छी जगहहै।

  • एंट्री फीस- प्रति व्यक्ति 155 रुपये है।
  • समय- सुबह 7 बजे से 10:00 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।
  • सफारी शुल्क- प्रति व्यक्ति लगभग 150 से 200 रुपये तक है।

मुदुमलाई नेशनल पार्क (तमिलनाडु)

national parks with cheap safaris in south indiahgfds

यहां हाथियों की बड़ी आबादी आपको देखने को मिलेगी। इसलिए बच्चों को यह जगह पसंद आएगी। यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है। यहभारत के फेमस नेशनल पार्कमें से एक है।

  • सफारी प्राइस- यहां ग्रुप जीप सफारी होती है, जिसकी कीमत किमी के हिसाब से तय की जाती है। इसका अधिकतम किराया 5000 से 5500 रुपये तक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP