Dubai Hindu Temple: दुबई के पहले हिन्दू मंदिर में उमड़ रही हैं लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें

dubai hindu temple, dubai hindu temple in hindi, about dubai hindu temple, hindu temple in dubai timings, hindu temple dubai registration, hindu temples in dubai, dubai hindu temple details, dubai hindu temple details in hindi
Sahitya Maurya

Dubai Hindu Temple: लगभग हर किसी का सपना होता है कि एक बार दुबई घूमने ज़रूर जाना है। लेकिन पैसे की कमी या फिर किसी अन्य कारण से वो दुबई घूमने के लिए नहीं जा पाते हैं।

लेकिन, इस बार दुबई किसी अन्य चीज के लिए नहीं बल्कि हिन्दू मंदिर के चलते चर्चा में बना हुआ है। जी हां, दुबई शहर में हिन्दू और सिख समुदाय के लिए एक भव्य मंदिर का उद्घाटन है।

इस लेख हम आपको दुबई में खुला पहला हिन्दू मंदिर के बारे में कुछ विशेष बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

1 2020 में हुआ था शिलान्यास

एक रिपोर्ट के मुताबिक इन भव्य मंदिर का शिलान्यास साल 2020 में रखा गया था। कहा जाता है कि आसपास के लोगों की मांग थी कि दुबई में भी एक हिन्दू मंदिर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर 2022 को इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया।

2 लगभग 16 भगवान की मूर्तियां

जी हां, ऐसी खबर है कि इस भव्य मंदिर में एक नहीं बल्कि 16 से भी अधिक देवी और देवताओं की मूर्तियां हैं। ये सभी मूर्तियां प्रार्थना सभागार में स्थित है, जहां कोई भी भक्त जा सकता है।

3 भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी की मूर्ति है खास

इस विशाल मंदिर प्रांगण भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी के अलावा महालक्ष्मी की मूर्ति है। लेकिन, कहा जा रहा है कि भगवान शिव के साथ कृष्णा और गणेश जी मूर्ति बेहद ही खास। (मां दुर्गा के 8 प्रसिद्ध मंदिर)

4 गुरु ग्रंथ साहिब की मूर्ति है खास

जी हां, इस मंदिर में सिर्फ भगवान शिव या कृष्ण जी की मूर्ति ही नहीं बल्कि सिख समुदाय के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की मूर्ति भी स्थापित है। गुरु ग्रंथ साहिब की मूर्ति भी बेहद खास है।

5 गुलाबी कमल है बेहद खास

कहा है कि इस मंदिर का सबसे आकर्षण का केंद्र गुलाबी कमल है। जी हां, इस भव्य मंदिर के अंदर 3डी प्रिंटेड गुलाबी कमल का निर्माण किया है जो बेहद ही खूबसूरत है।

6 80 हज़ार स्क्वायर फुट में है यह मंदिर

कहा जा रहा है कि दुबई में इस भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 80 हज़ार स्क्वायर फुट में किया गया है। यह मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है, जिसमें  चर्च भी मौजूद है। (दुनिया के 10 सबसे भव्य मंदिर

7 छत पर बांधी गईं हैं कई घंटियां

सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर की एक झलक पाने के लिए दुबई के हर कोने से हिन्दू धर्म के लोग पहुंच रहे हैं। मंदिर के कई हिस्सों में खूबसूरत नक्काशी से अलंकृत किया गया और मंदिर की छत पर बांधी गईं कई घंटियां भी बेहद खास हैं।  

8 QR कोड से होगा मंदिर में जाने की अनुमति

जी हां, इस मंदिर के अंदर जाना इतना आसान भी नहीं है। कहा जा रहा है कि इस मंदिर में जाने के लिए हिंदू टेंपल की वेबसाइट से क्यूआर कोड को स्कैन करके अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Temple Dubai Famous Temples Foreign travel