किचन का काउंटरटॉप बेहद ही अहम् होता है। आमतौर पर, जब भी कोई व्यक्ति किचन में देखता है तो उसका ध्यान सबसे पहले काउंटरटॉप पर ही जाता है। ऐसे में अगर काउंटरटॉप देखने में काफी बोरिंग होता है तो इससे किचन भी अच्छी नहीं लगती है। हो सकता है कि आप अपनी किचन को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने की कोशिश करती हों, लेकिन आपका ध्यान कभी भी किचन काउंटरटॉप पर ना गया हो।
यह जरूरी नहीं है कि किचन काउंटरटॉप को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। बस कुछ छोटे-छोटे चेंजेस आपकी किचन काउंटरटॉप को स्टाइलिश बनाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी किचन काउंटरटॉप को एक स्टाइलिश मेकओवर दे सकती हैं-
नेचुरल एलीमेंट्स को करें शामिल
अगर आपका किचन काउंटरटॉप बड़ा है और आप उसे स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप वहां पर कुछ नेचुरल एलीमेंट्स जैसे पॉटेड प्लांट्स या फिर फ्लॉवर बुके को इस्तेमाल करें। यह आपके काउंटरटॉप में एक ग्रीनरी टच व फ्रेशनेस लेकर आते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपका मूड भी काफी अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें:इस तरह की चीजें आपके किचन का लुक करती हैं खराब, आज ही करें बाहर
ट्रे में रखें सामान
आपका किचन काउंटरटॉप देखने में अच्छा लगे, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप उसे आर्गेनाइज्ड रखने की कोशिश करें। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप ट्रे का इस्तेमाल करें। इसमें आप एक साथ कई आइटम्स को एक साथ रख सकती है। इतना ही नहीं, जब आप एक ही ट्रे में अलग-अलग आइटम्स को रखती हैं, तो यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है। (गंदे किचन काउंटर टॉप करें साफ)
स्टाइलिश अप्लाइंसेस को करें डिस्प्ले
आमतौर पर, हम सभी किचन अप्लाइंसेस को कैबिनेट के अंदर रखना काफी पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपके पास फैंसी और स्टाइलिश अप्लाइंसेस हैं तो इन्हें कैबिनेट में रखने की जगह काउंटरटॉप पर रखें। यह ना केवल आपके काउंटरटॉप को एक कूल लुक देंगे, बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना भी आपके लिए अधिक आसान हो जाएगा।(चाय पत्ती से करें किचन सिंक की सफाई)
दें मिनिमल लुक
कई बार ऐसा होता है कि हम किचन को अधिक फंक्शनल बनाने के चक्कर में काउंटरटॉप पर काफी सारा सामान रख देते हैं। आप भले ही किचन काउंटरटॉप पर सामान आर्गेनाइज्ड तरीके से रखें, लेकिन इससे काउंटरटॉप काफी भरा-भरा महसूस होता है। इसलिए, अपने किचन काउंटरटॉप को मिनिमल लुक देने की कोशिश करें। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपका काउंटरटॉप बेहद की क्लासी व स्टाइलिश लुक देता है। आप काउंटरटॉप पर केवल वही सामान रखे, जिसकी आपको हर दिन बार-बार जरूरत पड़ती है।
इसे भी पढ़ें:Chimney Cleaning: किचन की चिमनी पर लगी ग्रीस को इन टिप्स की मदद से करें साफ
आर्टवर्क को करें डिस्प्ले
यह भी एक अच्छा तरीका है किचन काउंटरटॉप को एक स्टाइलिश लुक देने का। इसके लिए आप एक स्टाइलिश आर्टवर्क को काउंटरटॉप के एक कॉर्नर पर प्लेस करें। इससे किचन का पूरा लुक ही बदल जाता है। इस कॉर्नर को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप वहां पर एब्सट्रैक्ट या ट्रेडिशनल आर्टवर्क को चुनें।
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने किचन काउंटरटॉप को एक स्टाइलिश टच दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों