herzindagi
how to get rid of lizards ()

किचन में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन दो असरदार उपाय से भागेंगी कोसों दूर

गर्मियां शुरू होने वाली है और इसी के साथ छिपकली भी घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में छिपकली के बढ़ते आतंक का खात्मा चाहते हैं, तो इन नुस्खो को जरूर आजमाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 20:48 IST

गर्मियां शुरू होते ही धूप और गर्मी तो बढ़ती ही है, साथ ही घरों में छिपकली और उनके परिवार का आतंक भी बढ़ने लगता है। चाहे खिड़की दरवाजे कितना भी बंद क्यों न कर लें ये छिपकली हमारा पीछा नहीं छोड़ते हैं। घर के बाकी कमरों में छिपकली रह न रहे किचन में जरूर अपना डेरा जमा लेते हैं। किचन में ज्यादा छिपकली रहने का एक खास वजह यह भी है कि छिपकलियों को कैबिनेट और अलमारी के पीछे छिपने के लिए भी अच्छी जगह मिल जाती है। ऐसे में यदि छिपकली आपके रसोई में छिपक आपको डरा रही है, तो इन दो असरदार उपायों को आजमाएं और जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाएं।

बनाएं छिपकली भगाने वाली स्प्रे

छिपकली की त्वचा बहुत चिकनी और सॉफ्ट होती है, जिसे कोई भी जलन वाली चीजें बर्दाश्त नहीं होती है।

  • छिपकली भगाने के लिए सामग्री
  • 2 बड़े टुकड़े फिटकरी
  • 10-15 लाल मिर्च 
  • मच्छर भगाने वाली कॉइल
  • 2 चम्मच नमक

कैसे बनाएं छिपकली भगाने वाली स्प्रे

what kills lizards instantly home remedies

  • छिपकली भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करने के लिए रखें।
  • पानी उबल जाए तो उसमें मच्छर भगाने वाली कॉइल को तोड़कर डालें।
  • अब मिर्च को टुकड़ों में तोड़ कर पानी में मिलाएं, साथ ही नमक और फिटकरी को भी डालकर मिक्स करें।
  • सभी चीजों को 15 मिनट के लिए उबाल लें और आंच बंद कर पानी ठंडा होने दें।
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो छानकर स्प्रे बोतल में भरें और छिपकली आने वाली जगह में स्प्रे करें।
  • छिपकली दिखे, तो उसके ऊपर भी स्प्रे करें पानी के पड़ते ही छिपकली तिलमिला जाएगी और जल्द से जल्द आपके रसोई से भाग जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जंग लगे बर्तन पर नमक डालने से क्या होता है?  

छिपली भगाने का दूसरा तरीका

what kills lizards instantly ()

छिपकली को भगाने के लिए हम रसोई में मौजूद कुछ तीखे मसाले का उपयोग करेंगे।

  • एक कप सिरका
  • दो चम्मच नमक
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • एक कटोरी लहसुन और प्याज का रस
  • 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर  
  • नेप्थलीन बॉल

कैसे तैयार करें छिपकली भगाने वाला मिश्रण

  • एक पैन में एक गिलास पानी गर्म करने के लिए रखें।
  • पानी में उबाल आ जाए तो सिरका, नमक, बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और नेप्थलीन बॉल को डालकर उबाल लें।
  • सभी चीजें जब अच्छे से घुल जाए तो आंच बंद करें और पानी को ठंडा होने दें।
  • बाद में मिश्रण को छन्नी से छान लें और स्प्रे बोतल में भरकर छिपकलियों पर स्प्रे करें।
  • मिर्च के तीखेपन और नेप्थलीन के सुगंध से छिपकली का आतंक आपके रसोई से दूर हो जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: आपकी ये सात आदतें किचन को हमेशा बनाए रखता है नया जैसा  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।