क्या विक्रांत मैसी ने सारा अली खान से मांगी थी माफी, जानिए पूरा मामला

विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान से सबसे सामने माफी मांगी हैं। चलिए जानें क्या था उनका गुनाह...

 

vikrant massey apologized to sara ali khan know why

फिल्म 12th फेल के बाद विक्रांत मैसी को काफी लोकप्रियता हासिल हुई हैं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर उन्हें सारा अली खान से माफी मांगनी पड़ी। जी हां, विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म पर कुछ ऐसे बात किए जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस इंटरव्यू के बारे में बताएंगे।

स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर कही ये बात

स्टार किड्स और नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बाते होती रहती हैं। हालांकि इससे स्टार किड्स को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन यह मुद्दा जब भी उठता है स्टार किड्स को काफी ट्रोलिंग का सामना करना होता है। स्टार किड्स को लेकर कहा जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने में दिक्कत नहीं होती हैं। इस पर सभी का अलग- अलग राय है।

विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में किया खुलासा

   gaslight ott release nhgjghkjh

वहीं एक इंटरव्यू में जब विक्रांत मैसी से पूछा गया कि- क्या सारा अली खान सुझाव या सलाह सुनना पसंद करती हैं। इस सवाल को सुनने के बाद विक्रांत कहते हैं कि- जब से नेपोटिज्म की बातें चल रही हैं तब से मुझे यही लग रहा था कि यह सब चीजें सच है। हालांकि जब मैं सारा अली खान के साथ काम किया तब मुझे पता चला कि वह काम को लेकर कितना ज्यादा मेहनत करती हैं। उनके लिए उनके मेकअप से ज्यादा जरूरी सीन्स होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -विक्रांत मैसी के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शीतल ठाकुर

विक्रांत मैसी ने सारा संग गैसलाइट में किया है काम

विक्रांत मैसी ने आगे कहा कि जब वह पहली बार सारा से मिले तो उन्होंने उन्हें इन बातों के बारे में बताया। इतनी ही नहीं, उन्होंने उसने माफी भी मांगी। मैं गैसलाइट की शूटिंग के दौरान ही सारा अली खान की मेहनत को देख चुका था। उनके लिए उनका काम सबसे पहले होता है। वहीं इन बातों को सुनने के बाद सारा ने कहा कि मुझे अब थोड़ी- थोड़ी इन बातों की आदत हो गई हैं। मुझे पता है मैंने अपने काम के लिए कितनी मेहनत की है अब मुझे इन बातों को लेकर फर्क नहीं पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें -विक्रांत मैसी के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शीतल ठाकुर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP