'मिर्जापुर' फेम एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही पापा बनने को तैयार है। विक्रांत मैसी ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई थी। शादी की सारी रस्में काफी सिंपल तरीके से हुई थी। बाद में कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर किया था।
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
View this post on Instagram
अब कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को आगे बढ़ाने के प्लान कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। शीतल ठाकुर ने रक्षाबंधन पर जो भी तस्वीरें शेयर की थी उसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शीतल ठाकुर मां बनने वाली हैं। हालांकि कपल ने अभी इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर नहीं की हैं।
कैसी हुई विक्रांत मैसी- शीतल ठाकुर की मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात ऑल्ट बालाजी के वेब शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी। धीरें- धीरें दोनों में दोस्ती हुई और साल 2019 में कपल ने निजी रोका समारोह में सगाई कर ली। विक्रांत मैसी अपने पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं। यही कारण है कि शादी के बाद भी वह ज्यादातर अपनी पत्नी के बारे में बात नहीं करते हैं। वह एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि शादी के बाद वह और भी ज्यादा खुश हैं। उनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए कौन है विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर
कौन हैं शीतल ठाकुर
शीतल ठाकुर भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर करते रहती हैं। वह 'अपस्टार्ट्स', 'ब्रिज मोहन अमर रहे' और 'छप्पर फाड़ के' जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:शादी के बंधन में बंधे एक्टर विक्रांत मैसी और मॉडल शीतल ठाकुर, तस्वीरें हुईं वायरल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों