बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। आखिरी बार वो शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में नजर आई थी। रिमी सेन ने आखिर क्यों 13 साल पहले इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया इसपर उन्होंने खुलकर बात की है। चलिए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा है...
रिमी सेन ने कब किया बॉलीवुड डेब्यू
रिमी सेन ने साल 2003 में फिल्म 'हंगामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस दौरान लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म के बाद रिमी सेन ने कई फिल्मों में लगातार काम किया। कुछ फिल्में हिट हुई तो कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लिया।
रिमी सेन ने सलमान से नहीं मांगी मदद
रिमी सेन ने सलमान खान के साथ फिल्म 'क्योंकि' में काम किया था। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान से मदद नहीं ली। ऐस में रिमी सेन कहती हैं कि सलमान सच्चे जेंटलमैन और खूबसूरत इंसान हैं। उनका स्वभाव काफी अच्छा है लेकिन फिर भी मैंने कभी काम के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया।
इसे भी पढ़े-हिना खान से लेकर द ग्रेट खली तक, इन कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने दिया लाखों का ऑफर
रिमी सेन नहीं मांगना चाहती थी मदद
रिमी सेन का कहना है कि मैं किसी के ऊपर बोझ नहीं डालना चाहती हूं। रिमी सेन का कहना है कि उनके नसीब में होगा तो काम उन्हें मिल ही जाएगा। वह सलमान को प्रेशर नहीं देना चाहती थी। इसलिए कभी भी उन्होंने सलमान से मदद नहीं मांगी। रिमी ने कहा मैं जब कोलकाता से यहां आई थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था। हालांकि बाद में मुझे काम मिला, इसलिए मैंने सब कुछ नसीब पर छोड़ दिया है।
इसे भी पढ़े-बिग बॉस के ये सदस्य हैं करोड़पति, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों