
साउथ सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। उपासना ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। बता दें कि कपल पहले से एक बेटी के पिता है और अब दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। रामचरण साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और खुद भी एक बड़े स्टार हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पत्नी भी एक बिजनेस वुमेन हैं और कमाई के मामले में उन्हें तगड़ी टक्कर देती हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि उपासना क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है?
View this post on Instagram
रामचरण साउथ के सुपरस्टार हैं और एक्टिंग करने के अलावा वह एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। इतना ही नहीं, वह प्राइवेट एयरलाइंस समेत कई बिजनेस के मालिक हैं और उनकी कमाई करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण की नेटवर्थ 1370 करोड़ रुपये है। कमाई के मामले में उपासना, रामचरण को टक्कर देती हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 1130 करोड़ रुपये बताई जाती है। उपासना अपनी फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाती हैं और हेल्थ केयर के साथ कई सोशल वर्क भी करती हैं। वह फैमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस टीपीए लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। वह एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उनके पापा अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं। उनके नाना ने देश में अपोलो हॉस्पिटल चेन की नींव रखी थी और उनके परिवार की गिनती अरबपतियों में होती है।
यह भी पढ़ें- Throwback: राम चरण की इस एक्ट्रेस से शादी की अफवाह ने मनोरंजन जगत को दिया था हिला, एक्टर को देनी पड़ी थी सफाई
View this post on Instagram
उपासना और रामचरण दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। वीडियो में परिवार के सभी सदस्य काफी खुद दिख रहे हैं और उपासना को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इस दिवाली का मतलब उनके लिए दोगुना प्यार, दोगुनी खुशियां और दोगुना आशीर्वाद था। बता दें कि दोनों की एक प्यारी बेटी क्लिन कारा है, जिसका जन्म साल 2023 में हुआ था। कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी।
यह भी पढ़ें- साउथ के सुपरस्टार राम चरण का घर है बेहद आलीशान, देखें फोटोज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।