पति की मौत के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थी यह एक्ट्रेस, 'खून भरी मांग' से हुई थीं फेमस...सिर्फ इस वजह से ठुकरा दी थी 50 फिल्में

Bollywood Actress Sonu Walia: बॉलीवुड में एक ऐसी भी एक्ट्रेस रह चुकी है, जो अपनी लंबी हाइट और नेगेटिव रोल के कारण अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। शुरुआत में इस एक्ट्रेस को खूब फेम मिला, लेकिन अचानक इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। क्या आप पहचान पाए इस एक्ट्रेस को। आइए जानें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनू वालिया के बारे में...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-06, 09:00 IST
Bollywood Actress Sonu Walia

Why Did Bollywood Actress Sonu Walia Leave Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं, जो एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनकर अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई हों। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है, जो साल 1985 में मिस इंडिया का खिताब तक जीत चुकी हैं। इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन इनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। अपनी लंबी हाइट के चलते इन्हें काफी रिजेक्शन भी झेलने पड़े। लंबी हाइट के चलते इन्हें कई फिल्में भी छोड़नी पड़ीं।

इस एक्ट्रेस को टैलेंट का खजाना माना जाता है। शायद अब तो आप पहचान ही गए होंगे, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सोनू वालिया है। सोनू वालिया की हाइट शाहरुख, सलमान और आमिर खान से भी ज्यादा थी। इस जमाने में सोनू उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस रेखा को टक्कर देती थीं। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें इंडस्ट्री छोड़कर ही जाना पड़ा?

सोनू वालिया को 'खून भरी मांग' से मिला था स्टारडम

एक्ट्रेस सोनू वालिया को फिल्म 'खून भरी मांग' से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया। इस फिल्म में उन्हें नंदिनी के किरदार से खूब प्यार मिला, लेकिन बाद में उनके किसी भी किरदार को इतना पसंद नहीं किया गया। बाद में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया और अंत में इस इंडस्ट्री को पूरी तरह छोड़ दिया।

सोनू वालिया ने क्यों छोड़ी थी फिल्मी दुनिया?

Why did Sonu Walia leave the film world

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सोनू वालिया ने खुद बताया था कि उन्होंने फिल्मी दुनिया क्यों छोड़ी। उन्होंने बताया, "ये मेरी पर्सनल चॉइस थी। खून भरी मांग में मैंने ग्रे करेक्टर प्ले किया। 1988 में वो मेरी पहली फिल्म थी। उसके बाद मुझे नंदिनी जैसी चैलेंजिग रोल नहीं मिला। बाद में मुझे लगने लगा कि मुझे अपने लिए वक्त निकालना होगा। मैंने शादी की और मैं यूएस शिफ्ट हो गई।"

सोनू वालिया ने 50 फिल्मों को क्यों ठुकराया?

Why did Sonu Walia reject 50 films

अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, "खून भरी मांग के बाद मुझे कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन नेगेटिव किरदार थे। इसी वजह से मैंने 50 फिल्में रिजेक्ट की। आज तो माहौल काफी बदल चुका है। शुक्र है इस बात का।" सोनू के पति होटल बिजनेस में थे। किडनी की बीमारी के चलते साल 2009 में उनकी मौत हो गई थी। सोनू की कोई औलाद भी नहीं थी। पति के जाने के बाद सोनू फिर से इंडिया लौट आई थीं।

यह भी देखें- खून से लथपथ चेहरा...फौज की वर्दी, सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक जारी, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP