herzindagi
Vikrant Massey Trolled

'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले क्यों ट्रोल हो रहे हैं विक्रांत मैसी? एक्टर के एक स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

द साबरतमी रिपोर्ट की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी ने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है, जिसकी वजह से एक्टर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि विक्रांत मैसी की कौन-सी बात लोगों को चुभ गई है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 12:04 IST

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग का नमूना उनके फैंस ने फिल्म 12वीं फेल में देखा है। 12वीं की 12वीं फेल की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के लिए विक्रांत मैसी बैक-टू-बैंक इंटरव्यू दे रहे हैं। इन्हीं सब के बीच एक्टर ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

आखिर क्यों ट्रोल हो रहे हैं विक्रांत मैसी? 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के लिए कई इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी एक यूट्यूब शो के दौरान कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दे दिया है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: क्यों आज भी पत्नी को पति के बराबर नहीं मानता यह समाज? विक्रांत मैसी ने करवाचौथ पर छुए पत्नी के पैर तो लोगों ने दी गालियां, आखिर कौन-सी सदी में जी रहे हैं हम?

दरअसल, एक नामी यूट्यूब शो में विक्रांत मैसी से पूछा गया कि वह क्रिटिक से बीजेपी फ्रेंडली हो गए हैं? इस सवाल के जवाब में विक्रांत ने कहा, "चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं, मैं वैसा इंसान नहीं हूं, जैसा 10 साल पहले था। मैं उम्मीद करता हूं वैसा इंसान 10 साल बाद नहीं रहूंगा, जैसा आज हूं।"

विक्रांत ने आगे कहा, "मेरे काम की नेचर की वजह से मैं पूरे देश में घूमता हूं, मैं दुनियाभर में घूमता हूं, मैं लोगों से मिलता हूं, मैं हर दिन हजारों लोगों से मिलता हूं, मेरे खुद की आंखें और कान भी हैं, तो कुछ चीजें जो मुझे लगता था कि गलत हैं और शायद वह इंफ्लुएंस की वजह से हुईं या खुद को लगा, आज मुझे वैसा नहीं लगता और शायद चीजें इतनी भी बुरी नहीं हैं, जितनी मुझे लगी थीं। इसलिए, मैं कहा रहां हू कि पिछले 10 साल में मैं बदल गया हूं।"

विक्रांत मैसी ने अपनी बात जारी करते हुए कहा, "चीजें इतनी भी बुरी नहीं हैं, जितनी मैंने सोची थीं और मुझे भी अपने आपको शांत करने की जरूरत है और चीजों को न्यूट्रल नजरिए से देखने की जरूरत है और किसी से इंफ्लुएंस होने की जरूरत नहीं है।" 

विक्रांत मैसी के स्टेटमेंट पर मचा बवाल  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी ने आगे की बात में कहा, "जो चीजें मुझे बुरी लगती थीं, वो एक्चुली हैं नहीं। मेरा आज का प्वाइंट ऑफ व्यू है, जो चीजें मुझे दूसरों में अच्छी लगती थीं, वो एक्चुली इतनी अच्छी हैं नहीं। और मैं लगातार बदलने वाला इंसान हूं। तो मुझे आज ऐसा लगता है कि यह इतना बुरा नहीं है। लोग कहते हैं, हिंदू खतरे में है मुझे नहीं लगता हिंदू खतरे में है। लोग कहते हैं, मुसलमान खतरे में हैं, कोई खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा है।" 

इसे भी पढ़ें: ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में

विक्रांत मैसी ने इसी यूट्यूब इंटरव्यू में कहा, "यह दुनिया में रहने के लिए सबसे अच्छा देश है। आप यूरोप चले जाइए, फ्रांस चले जाइए, आपको पता चलेगा। आप अमेरिका में कैलिफोर्निया चले जाइए, आपको पता चलेगा कि वहां क्या हो रहा है। अभी सिर्फ यही देश रहने लायक है और यही देश दुनिया का भविष्य है।"

विक्रांत मैसी की नई फिल्म

विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म साल 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है और यह सिनेमाघरों में 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है। द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram (@vikrantmassey)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।