किसी भी फिल्म को लोग तभी पसंद करते हैं जब उस फिल्म में काम करने वाले एक्टर हो या एक्ट्रेस अपने किरदार को बेखुबी से निभाते हैं। ऐसे में कई बार देखा गया है कि फिल्मों में मां का किरदार एक्टर से छोटी उम्र की एक्ट्रेस ही निभाती हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किनका नाम शामिल हैं।
फिल्म जवान में शाहरुख की मां का किरदार उनसे 19 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया है। जिनका नाम रिद्धि डोगरा है, वह अभी केवल 38 साल की है। ऐसे में वह शाहरुख से करीब 19 साल छोटी हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने इस फिल्म में उनकी मां का किरदार को बखूबी से निभाया है।
4 फरवरी, 1957 को रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' के बारे में आपने सुना तो होगा ही। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस नरगिस ने सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां के किरदार निभाया था। उस दौरान नरगिस सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार से काफी छोटी थी।
इसे भी पढ़ेंः इस 19 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया है jawan में शाहरुख खान की मां का किरदार
इस लिस्ट में अगली एक्ट्रेस का नाम है शेफाली शाह। एक्ट्रेस ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' में अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था। उस दौरान शेफाली शाह अक्षय कुमार से उम्र में काफी ज्यादा छोटी थी। इसके बावजूद भी उन्होंने इस फिल्म में उनकी मां की भूमिका निभाकर सभी को हैरान कर दिया था।
इसे भी पढ़ेंः Jawan Box Office: Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्म
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।