Nora Fatehi संग दिखे Benson Boone, वायरल फोटोज से डेटिंग की अफवाहें तेज

गॉसिप गलियारों में इन दिनों एक नई खबर ने हलचल मचा दी है और इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही हैं। इस बार नोरा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस या किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। ये चर्चा हाल ही में हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स से शुरू हुई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
image

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स (AMA 2025) के कार्यक्रम में नोरा फतेही को अमेरिकी पॉप सिंगर बेंसन बून के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद से उनकी डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं।दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें नोरा और बेंसन को एक-दूसरे के साथ काफी सहज और करीब देखा जा सकता है। इन तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और वे यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या नोरा फतेही को उनका नया प्यार मिल गया है। हालांकि, नोरा या बेंसन में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री ने गॉसिप गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है। आखिर कौन हैं बेंसन बून और क्या वाकई नोरा फतेही उन्हें डेट कर रही हैं? आइए, इस बारे में जानते हैं।

कौन हैं बेंसन बून?

Nora Fatehi and banson bonne

बेंसन बून एक अमेरिकी सिंगर हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में ग्लोबल म्यूजिक सीन में अपनी पहचान बनाई है। बेंसन ने 2021 में अमेरिकन आइडल (American Idol) में भाग लिया था, जहां उन्होंने जजों को काफी प्रभावित किया था, हालांकि उन्होंने प्रतियोगिता बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने टिकटॉक पर अपने संगीत के छोटे-छोटे अंश साझा करना शुरू किया और जल्द ही एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली। बेंसन बून ने 2021 में अपने पहले सिंगल घोस्ट टाउन से डेब्यू किया, जो बिलबोर्ड हॉट 100 में भी शामिल हुआ। उनके सबसे प्रसिद्ध गीतों में इन द स्टार्स और हाल ही में रिलीज हुआ चार्ट-टॉपिंग गाना 'ब्यूटीफुल थिंग्स' शामिल हैं।

तस्वीरों में दिखी केमिस्ट्री

नोरा फतेही और बेंसन बून को कथित तौर पर एक कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था। वायरल हुई तस्वीरों में, दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत करते और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। नोरा और बेंसन, दोनों ही ग्लोबल आर्टिस्ट हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में, उनका साथ दिखना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती है, लेकिन तस्वीरों में उनकी सहजता और करीबी ने डेटिंग की अटकलों को हवा दे दी है।

फिलहाल, न तो नोरा फतेही और न ही बेंसन बून ने इन डेटिंग अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। नोरा पहले भी अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में खुलकर बात करने से बचती रही हैं। वहीं, बेंसन बून अपने निजी जीवन को काफी निजी रखना पसंद करते हैं। जब तक नोरा या बेंसन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक ये खबरें केवल अफवाहें ही रहेंगी। लेकिन फैंस निश्चित रूप से इस नई जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं और भविष्य में उनके बीच कुछ खास होने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-नोरा फतेही ने सेट पर अपने ही को-स्टार से कर ली थी मारपीट, हो गई थी भिड़ंत, एक्ट्रेस ने खुद किया था किस्से का खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP