Aparna Nair Death: आखिर कौन थीं मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर? जानें उनकी जिंदगी से जुड़े ये किस्से

Aparna Nair Suicide Case:अपर्णा नायर के जीवन से जुड़ी वह सारी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं, वह आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।  

 
who is aparna nair malayalam actress in hindi

Aparna Nair Suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर का महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका करियर तो अभी शुरू ही हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस की अचानक मौत से पूरी साउथ इंडस्ट्री शॉक्ड है। एक्ट्रेस को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि अपर्णा नायर ने सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि उनका शव तिरुवनंतपुरम स्थित अपने घर लटका हुआ पाया गया था।

इस दौरान उनके घर में एक्ट्रेस की मां और बहन दोनों मौजूद थीं। उनकी इस हालत को देखते ही तुरंत जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, मगर देर हो गई और डॉक्टर भी उन्हें नहीं बचा पाए। उनका असमय इस तरह दुनिया से जाना दुखद है, फिलहाल पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इसकी जांच शुरू होगी।

बता दें कि एक्ट्रेस अपर्णा नायर तो इस दुनिया से चली गई, लेकिन कई तरह के सवाल छोड़ गईं जिन्हें सुलझाना काफी मुश्किल है...खैर। मगर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी वो सारी बातें बताएंगे जो आप गूगल करते रहते हैं।

कौन थीं अपर्णा नायर?

who is aparna nair

अपर्णा नायर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस थीं। इनका जन्म मलप्पुरम में 1989 में हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी मलयालम में की थी। अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद उन्होंने कोच्चि से ग्रेजुएशन किया, लेकिन एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। इसलिए उन्होंने 2005 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

2005 में रखा था फिल्मी दुनिया में कमद

एक्ट्रेस ने साल 2005 में मलयालम फिल्म की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म का नाम था मयूखम, इस फिल्म में उन्होंने डेब्यू किया था। इस फिल्म में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पलटकर नहीं देखा।

उनकी कुछ अन्य फिल्में ब्यूटीफुल (2011), रन बेबी रन (2012), होटल कैलिफोर्निया (2013) और सेकेंड्स (2014) हैं। उसकी 2019 की रिलीज में जनाधिपन, नल्ला विशेषम, ब्रिटिश बंगला और कल्कि शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें-1976 में रजनीकांत से ज्यादा फीस लिया करती थीं यह अभिनेत्री

अपर्णा नायर ने इन फेमस टीवी शोज में किया काम

who is aparna nair case in hindi

अपर्णा नायर ने अपने करियर में चंदनमाझा', 'आत्मसाखी', 'मैथिली वीन्दुम वरुम' और 'देव स्पर्शम जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है। टीवी शोज के अलावा उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काफी काम किया। अपर्णा को मलयालम सिनेमा में निवेद्यम फिल्म से फिल्ममेकर लोहितादास ने इंट्रोड्यूस किया था।

उन्होंने 'चंद्रमुखी' में पांचाली का किरदार निभाया था। साल 2009 में अपर्णा ने मेघतीर्थम में काम किया। साल 2010 में मलयालम फिल्म 'कॉकटेल' में काम किया था। (बॉलीवुड की इन हसीनाओं को हो गया था डायरेक्टर से प्यार)

अपर्णा नायर के पति का नाम क्या है?

अपर्णा के पति का नाम संजीत है, जिनकी तस्वीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर डालती रहती थीं। अपर्णा नायर के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें, तो वह केवल उनके पति और बच्चों की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। ऐसे में यह लगता है कि अपर्णा नायर और उनके पति के बीच काफी प्यार था। दोनों काफी साल से साथ थे, जिनके दो बच्चे भी थे। इनसे वो काफी प्यार भी करती थीं।

क्या है मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर डेथ का मामला?

aparna nair malayalam actress found dead in apartment

न्यूज के मुताबिक, फिल्म और टीवी एक्ट्रेस अपर्णा नायर के निधन की जानकारी पुलिस को करीब 11 बजे किल्लीपालम के एक निजी अस्पताल से मिली थी। जिसके बाद करमना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस एक्ट्रेस के मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

इसे जरूर पढ़ें-आखिर लोग क्यों खिलाफ थे जब हरिवंश राय बच्चन ने की थी शादी, बेटे अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा

अपर्णा पी नायर मलयालम सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं, उन्होंने मलयालम टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर से सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है।

एक्ट्रेस अपर्णा नायर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कमी हमेशा रहेगी। हरजिंदगी की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP