इस वजह से महमूद ने राजेश खन्ना को सुनाई थी खरी-खोटी, गुस्से में उठा दिया था हाथ

लीजेंड्री एक्टर महमूद, जिन्हें कॉमेडी का किंग भी कहा जाता है। उन्होंने एक बार गुस्से में राजेश खन्ना पर हाथ उठा दिया था। क्या थी इसकी वजह, आइए आपको बताते हैं।

 
rajesh khanna and mehmood film

बॉलीवुड का खूबसूरत गलियारा, कई किस्से कहानियों को अपने आप में समेटे हुए है। गुजरे जमाने के एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्मों से जुड़े किस्से लोग काफी पसंद करते हैं। हालांकि वो जमाना सोशल मीडिया का नहीं था। लेकिन फिर भी उस वक्त के कई ऐसे किस्से हैं, जो कभी किसी इंटरव्यू, कभी मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आए और लोगों को काफी पसंद भी आए। ऐसे ही चुनिंदा किस्सों को हम आप तक पहुंचा रहे हैं हमारी खास सीरीज 'बॉलीवुड रिवाइंड' में। एक ऐसा ही किस्सा जुड़ा है किंग ऑफ कॉमेडी महमूद और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से। इस किस्से ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आखिर क्यों राजेश खन्ना से महमूद इतना नाराज हो गए थे कि गुस्से में उन्हें सिर्फ खरी-खोटी ही नहीं सुनाई थी, बल्कि उन पर हाथ भी उठा दिया था। आइए जानते हैं।

फिल्म 'जनता हवलदार' की शूटिंग से जुड़ा है किस्सा

why mehmood slapped rajesh khanna

यह किस्सा राजेश खन्ना और महमूद की फिल्म 'जनता हवलदार' की शूटिंग से जुड़ा है। इस फिल्म में राजेश खन्ना,महमूद,योगिता बाली और हेमामालिनी थी। फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी। हुआ कुछ यूं कि एक बार फिल्म शूटिंग के सेट पर महमूद के बेटे भी पहुंचे। यहां उन्हें जब राजेश खन्ना दिखे, तो उन्होने राजेश खन्ना को अभिवादन किया और फिर आगे चले गए। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना को यह बात पसंद नहीं आई। उन दिनों राजेश खन्ना का स्टारडम आसमान छू रहा था और ऐसे में राजेश खन्ना को यह बात अच्छी नहीं लगी और इसके बाद राजेश खन्ना शूटिंग पर लेट पहुंचने लगे। हालांकि, कुछ खबरें इस तरफ भी इशारा करती हैं कि अपने स्टारडम के चलते राजेश खन्ना शूटिंग सेट्स पर देर से पहुंचा करते थे और ऐसा वह अपनी लगभग सभी फिल्मों के सेट पर करते थे। फिल्म 'धर्म और कानून' की शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र भी इस बात पर उनसे गुस्सा हो गए थे।

महमूद ने क्यों मारा था राजेश खन्ना को थप्पड़?

rajesh khanna and mehmood interesting story

उस वक्त की खबरों की मानें तो राजेश खन्ना के लेट आने की वजह से शूटिंग पर सभी को दिक्कत होती थी। पूरी कास्ट और क्रू पहुंच जाती थी लेकिन राजेश खन्ना के इंतजार में अक्सर घंटों बीत जाते थे। इसी तरह एक बार जब राजेश खन्ना देर से आए तो महमूद ने गुस्से में उन्हें थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि 'तुम सुपरस्टार होगे अपने घर के...यहां समय से आया करो'। इसके बाद राजेश खन्ना सेट पर समय से पहुंचने लगे थे।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind:क्यों रीगल सिनेमा से उल्टे पैर भागे थे राजेश खन्ना?

'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP