Karan Johar and Kareena Kapoor Fight: बॉलीवुड में जिस तरह कुछ सितारों की दुश्मनी बहुत फेमस है, वैसे ही कुछ सेलेब्स की दोस्ती की भी मिसाल दी जाती है। शाहरुख-काजोल, शाहरुख-करण जौहर, करण जौहर-काजोल, करण जौहर- करीना कपूर उन्हीं में से एक है। बेबो और करण जौहर की दोस्ती काफी पुरानी है। अक्सर इंटरव्यूज में भी दोनों एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर करण और बेबो के बीच एक फिल्म को लेकर दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ था कि दोनों ने एक-दूसरे से बात तक करना बंद कर दिया था और यह बात किंग खान से जुड़ी है। इस किस्से का जिक्र हाल ही में करण ने अपने शो कॉफी विद करण में भी किया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
यह बात फिल्म 2002 की है। उस समय करण फिल्म 'कल हो न हो' बनाने की तैयारी कर रहे थे और दूसरी तरफ करीना अपनी फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' के फ्लॉप होने से परेशान थीं। करण फिल्म 'कल हो न हो' की कास्टिंग फाइनल कर रहे थे, उन्होंने करीना को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के लिए अप्रोच किया। करीना ने हां तो की लेकिन साथ ही शर्त रख दी कि वह फिल्म में तभी काम करेंगी, जब उन्हें शाहरुख खान जितनी फीस मिलेगी। इस बात को लेकर करण और करीना में काफी लड़ाई हुई। बाद में करण ने इस फिल्म में प्रीति जिंटा को कास्ट कर लिया था।
यह भी पढ़ें- बेहद अलग है शाहरुख खान के साथ करण जौहर का कॉन्ट्रैक्ट, पढ़ें इनकी दोस्ती क्यों है इतनी खास
View this post on Instagram
करण जौहर ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' में भी करीना के साथ हुई अपनी इस अनबन का जिक्र किया। करण ने बिना कारण बताए यह बात कही कि कई साल पहले उनके और बेबो के बीच एक फिल्म को लेकर लड़ाई हुई थी। दोनों ने करीब 1 साल बात नहीं की थी लेकिन जब करण के पिता की मौत हुई तो करीना ने न केवल उन्हें फोन किया, बल्कि मुश्किल वक्त में उनका पूरा साथ भी दिया। करण ने यह भी बताया कि एक बार काजोल से भी उनकी इसी तरह लड़ाई हुई थी लेकिन बाद में चीजें सुधर गई थीं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- कॉफी विद करण शो में Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने क्या बड़े खुलासे किए, जानें यहां
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।