herzindagi
when aamir khan carried his own lunch box in shahrukh khan dinner party

जब शाहरुख खान की पार्टी में घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, खुद बताई थी दिलचस्प वजह

शाहरुख खान और आमिर खान के बीच तकरार के किस्से कई बार सामने आए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक बहुत ही खास वजह से आमिर, शाहरुख की पार्टी में अपना खाना घर से लेकर पहुंचे थे।
Editorial
Updated:- 2024-03-10, 13:00 IST

बॉलीवुड में खान तिगड़ी का अलग ही स्वैग है। इन तीनों की दोस्ती हो, इनके बीच कॉम्पटिशन हो या फिर इनकी बीच की तकरार, ऑडियन्स को सब कुछ ही पसंद आता है। आपको याद ही होगा जब शाहरुख और सलमान के बीच एक बर्थडे पार्टी में लड़ाई हुई थी और फिर काफी वक्त के बाद एक इफ्तार पार्टी में दोनों की सुलह हुई थी तो हर जगह इसी खबर के चर्चे थे। वैसे शाहरुख-सलमान और आमिर में आमिर खान लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहते हैं लेकिन कई बार शाहरुख और आमिर के बीच तकरार के किस्से सामने आ चुके हैं। यहां तक कि कुछ साल पहले एक बार आमिर खान, शाहरुख खान की पार्टी में घर से अपना टिफिन बॉक्स लेकर पहुंचे थे। क्या थी इसकी वजह और क्यों आमिर खान ने ऐसा किया था, चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

शाहरुख खान की पार्टी में घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान

aamir khan and srk bonding

शाहरुख खान अक्सर मन्नत में बड़ी-बड़ी पार्टीज होस्ट करते हैं और जो भी उनकी पार्टी में पहुंचता है, वह उनकी होस्टिंग का मुरीद हो जाता है। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया था कि शाहरुख के घर में हुई एक पार्टी में वह अपना खाना घर से लेकर पहुंचे थे। दरअसल, जब एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत आए थे तो शाहरुख के घर पर उनके लिए डिनर रखा गया था और इस पार्टी में आमिर खान समेत बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों को न्योता मिला था। आमिर इस पार्टी में पहुंचे तो थे लेकिन अपना टिफिन लेकर।

इस वजह से पार्टी में घर से टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान

aamir khan in film laal singh chadha

आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया था 'मैं जब पार्टी में पहुंचा तो गौरी ने मुझसे खाने के लिए पूछा और मैंने कहा कि हां मैं खाना खाउंगा...लेकिन अपना खाना मैं साथ लाया हूं।' दरअसल, ऐसा इसलिए था क्योंकि आमिर उस वक्त स्ट्रिक्ट डाइट पर थे। वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे और फिल्म के लिए उन्हें करीब 20 किलो वजन कम करना था। इसी कारण वह अपना खाना घर से लेकर पहुंचे थे।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

यह भी पढ़ें- Dunki Release: जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा

 

आपको शाहरुख, सलमान और आमिर में कौन ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।