वैजयंतीमाला अपने जमाने की टॅाप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। वैजयंतीमाला ना र्सिफ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि वह एक शानदार डांसर भी हैं। उनके डांस को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। अब वह 90 साल की हो गई है और पहले की तरह ही काफी ज्यादा खूबसूरत हैं।
वैजयंतीमाला का एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। वैजयंतीमाला भले 90 की हो गई हो लेकिन वह आज भी काफी तंदुरुस्त है। वैजयंतीमाला ने आज भी डांस करना नहीं छोड़ा है। भावना सोमाया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक वीडियो लगाया है जिसमें 90 साल की वैजयंतीमाला तमिल गाने में डांस करते नजर आ रही है। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहे हैं।
साल 1951 में वैजयंतीमाला साउथ इंडिया से बॉलीवुड आई थीं। इसके बाद साउथ की कई फेमस एक्ट्रेस जैसे कि- हेमा मालिनी, जयाप्रदा, श्रीदेवी और रेखा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती थीं। वहीं वैजयंतीमाला भी अपनी मां की तरह ही सुपरहिट होना चाहती थीं। ऐसे में वैजयंती माला ने काफी मेहनत की और जो उन्हें चाहिए था उन्हें वह सब कुछ मिला। दर्शकों ने उनके अभिनय को भी काफी ज्यादा पसंद किया था।
इसे ज़रूर पढ़ें- साउथ की वह पहली एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड में मचाया था धमाल
वैजयंती बचपन से ही भरतनाट्यम सीखती थीं। उन्हें डांस में काफी ज्यादा रुची थी। एक बार जब वो स्टेज पर डांस कर रही थीं उस दौरान उनका एक परफॉर्मेंस डायरेक्टर एम वी रमन ने भी देखा। वैजयंती का डांस देखकर वह उनसे इतना प्रसन्न हुए थे कि उन्होंने तुरंत वैजयंती को फिल्म का प्रस्ताव दे दिया था। ऐसे शुरू हुई थी वैजयंती की एक्ट्रेस बनने की जर्नी। वैजयंती को कई पुरस्कार भी मिल चुके है। जिनमें दो बीएफजेए पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- नरगिस की शादी में आखिर क्यों फूट-फूट कर रोए थे राज कपूर? जानें पूरा किस्सा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।