Vivek Oberoi On Refusing Om Shanti Om: विवेक ओबेरॉय ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई शानदार फिल्मों में काम किया। हालांकि, अब एक्टर फिल्मी दुनिया से लंबे वक्त से दूर हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने रियल स्टेट बिजनेस से 3400 करोड़ की संपत्ति तैयार कर ली है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विवेक ने अपनी उन सभी फिल्मों पर बात की है, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया था और उनके बदले में उन्होंने किसी दूसरी मूवी को करने के लिए हां कहा।
इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम भी शामिल है। एक समय पर विलेन 'मुकेश मेहरा' के किरदार के लिए विवेक ओबेरॉय को पसंद किया गया था। उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में जाकर ये रोल अर्जुन रामपाल को मिला। 17 साल बाद विवेक ने इस बात का खुलासा खुद किया है कि आखिर क्यों उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर ठुकरा दिया था? आइए जानें...
यह भी देखें- ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय को करीना कपूर ने दी थी कौन सी नेक सलाह, जानिए
View this post on Instagram
हाल ही में मेन्सएक्सपी को दिए अपने एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उन्हें फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में विलेन का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन अपूर्व लाखिया के गैंगस्टर ड्रामा, शूटआउट एट लोखंडवाला से उनकी डेट्स क्लैश हो रही थीं। शूटआउट एट लोखंडवाला के लिए उन्होंने पहले ही कमिटमेंट दे दी थी। इसी वजह से उन्होंने ओम शांति ओम के ऑफर को रिजेक्ट किया।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताया, "डेट्स क्लैश हो रही थीं और दोनों ही नेगेटिव रोल थे। मुझे शूटआउट एट लोखंडवाला में अपना रोल ज्यादा पसंद आया। जब तक फराह ने मुझे इस रोल के लिए कॉन्टेक्ट किया, तब तक मैं अपने दूसरे रोल के लिए पहले से ही सारी रिसर्च कर चुका था।"
दरअसल, जब तक उन्हें फराह ने अपनी फिल्म के लिए रोल ऑफर किया, तब तक विवेक शूटआउट एट लोखंडवाला के अपने किरदार 'माया डोलस' में काफी दिलचस्पी ले चुके थे।
View this post on Instagram
विवेक ने बताया, "मैं फिल्म के लिए पुलिस से मिल चुका था। मैंने क्राइम फाइल्स पढ़ीं। मैं किरदार की कल्पना करने लगा था। अपने उस रोल के लिए मैं 4-5 महीने पहले से ही तैयारी करने लगा था। ऐसे में उस वक्त अचानक गियर बदलना और दूसरे रोल के लिए खुद को तैयार करना मुश्किल होता।"
हालांकि, विवेक ने आगे कहा कि अगर कंडीशन्स ऐसी ना होतीं, तो वो दोनों फिल्मों के लिए हां करते। बस यही कारण था कि उन्हें ओम शांति ओम के लिए मना करना पड़ा।
यह भी देखें- हैप्पी बर्थडे : क्या मलाइका अरोड़ा की वजह से मिली थी दीपिका पादुकोण को फिल्म 'ओम शांति ओम'?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram@vivekoberoi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।