बड़े परदे पर अगर कोई फिल्म हिट साबित होती हैं तो दर्शक फिर से उन्हीं एक्टर्स को परदे पर देखना पसंद करते हैं। वहीं कई बार ऐसा ही डायरेक्टर भी करते हैं ताकि फिल्म हिट हो लेकिन फिल्म देवदास से हिट हुई शाहरुख और ऐश्वर्या राय की वजह से एक्ट्रेस विद्या बालन का फायदा हुआ और उनकी किस्मत चमक गई। दरअसल, देवदास में बेहतरीन एक्टिंग करने के बाद शाहरुख और ऐश्वर्या राय को एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन इन दोनों स्टार्स ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। वहीं इसके बाद ये फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन को ऑफर हुई और इस फिल्म के जरिए विद्या बालन की किस्मत चमक गई।
एक्ट्रेस विद्या बालन को मिला पहला ऑफर
जिस फिल्म से एक्ट्रेस विद्या बालन की किस्मत चमक गई उस फिल्म का नाम परिणीता है लेकिन इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन डायरेक्टर और मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर ने जब देवदास में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को देखा तो उनको इन दोनों की एक्टिंग काफी पसंद आई और इसी वजह से फिल्ममेकर ने शाहरुख और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म परिणीता बनाने का सोचा। वहीं इसके बाद फिल्ममेकर ने इन दोनों एक्टर्स को अप्रोच किया लेकिन इन स्टार्स ने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
विद्या बालन को मिली कामयाबी![parineeta]()
शाहरुख और ऐश्वर्या राय द्वारा फिल्म परिणीता को रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म के लिए सैफ अली खान और संजय दत्त की कास्टिंग हुई । वहीं ऐश्वर्या राय के मना करने के बाद हीरोइन के रोल के लिए विद्या बालन को ऑफर हुई। ये फिल्म बनी और लेकिन परदे पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म की वजह से विद्या बालन के किस्मत के सितारे चमक उठे।
अगली फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर
फिल्म परिणीता के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन को ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म ऑफर हुई। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और एक बार फिर से लोगों ने संजय दत्त के साथ विद्या बालन को देखने का मौका मिला। वहीं इस फिल्म में संजय दत्त और विद्या बालन की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद और इस तरह शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या की वजह से विद्या बालन आज के समय की कामयाब एक्ट्रेस बनी।
फिल्म परिणीता के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन को ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ फिल्म ऑफर हुई। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और एक बार फिर से लोगों ने संजय दत्त के साथ विद्या बालन को देखने का मौका मिला। वहीं इस फिल्म में संजय दत्त और विद्या बालन की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद और इस तरह शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या की वजह से विद्या बालन आज के समय की कामयाब एक्ट्रेस बनी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों