अरुणा ईरानी की गिनती बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में होती है। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया है। उनकी उम्र लगभग 80 साल है और वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लीड किरदार से लेकर डांस नंबर्स तक, वैंप से लेकर मां के इमोशनल रोल तक, उन्होंने एक से बढ़कर एक कई रोल प्ले किए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं, जिसे जानकर फैंस शॉक हो गए हैं। अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ी है। उनकी दोनों किडनी भी फेल हो गई थीं। इस बातचीत में उन्होंने रेखा के बारे में कुछ चौंकाने वाला कहा है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
अरुणा ईरानी दो बार हो चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार
अरुणा ईरानी ने हाल ही में लहरें संग बातचीत में बताया है कि एक दिन शूटिंग के दौरान उन्होंने अचानक ही कहा पता नहीं मुझे कुछ तो अजीब लग रहा है। इसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। वह डॉक्टर के पास गईं और गांठ को रिमूव करवाने के लिए कहा। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें कीमोथेरेपी का सुझाव दिया पर उन्हें हेयरफॉल और स्किन से जुड़े बदलावों के डर से इसके लिए मना कर दिया। तब डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी। हालांकि, वह उस समय ठीक हो गई थीं। लेकिन, साल 2020 में कोविड से ठीक पहले उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया और उस समय उन्हें कीमोथेरेपी लेनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया 60 की उम्र में उन्हें डायबिटीज हो गई थी और फिर उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थीं।
अरुणा ईरानी ने रेखा के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा
अरुणा ईरानी ने इसी इंटरव्यू में रेखा के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे 'औरत औरत औरत' फिल्म में कैसे उनका रोल कट कर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया एक रेखा की वजह से उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था। जब उन्होंने मेकर्स से पूछा कि साइनिंग अमाउंट देकर भी उन्हें फिल्म से क्यों निकाला गया, तो उन्होंने कहा कि रेखा उन्हें कभी फिल्म में नहीं चाहती थीं।
गुजरे जमाने की कौन-सी एक्ट्रेस आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों