इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से चारों तरफ उर्फी की चर्चा हो रही है। इस बार वजह उनकी ड्रेस या बेबाकी नहीं है बल्कि किसी और कारण से सुर्खियों में हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सब हैरान हैं और उर्फी की तारीफ कर रहे हैं।
उर्फी ने हटवाए लिप फिलर, चेहरे का हुआ बुरा हाल
सुर्खियों की वजह उर्फी का लिप फिलर है। दरअसल, उर्फी ने पूरे 9 साल बाद अपने लिप फिलर्स हटवा लिए हैं। जिसके बाद उनका चेहरा सूज कर गुब्बारा हो चुका है। होंठ फूल कर लट गए हैं, चेहरा लाल पड़ गया है।उन्होंने ट्रीटमेंट का पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके होंठो पर कई बार इंजेक्शन लगाया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। बावजूद इसके उर्फी ने हंसते हंसते इस ट्रीटमेंट को पूरा करवाया। हैरानी की बात तो यह है कि उर्फी जावेद खुद के इस हाल पर हंसते हुए सबको अपनी दास्तान बता रही हैं। जो कोई भी उर्फी का यह वीडियो देख रहा है, वह दंग है और उस दर्द को महसूस कर रहा है।
View this post on Instagram
उर्फी ने वीडियो को शेयर करने हुए एक नोट भी लिखा है। उर्फी ने लिखा...यह कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला लिया है, क्योंकि वे सही नहीं लगे थे। मैं उन्हें बाद में दोबारा करवाऊंगी, लेकिन नैचुरल तरीके । मैं फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जरूरी है कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से पास जाएं।
View this post on Instagram
उर्फी के इस कदम की लोग जमकर सरहाना कर रहे हैं। जहां कई सेलेब्स प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स को हाइड करते हैं, वहीं उर्फी ने इस बारे में खुल कर बात की है, तो लोगों का कहना है कि यह सब दिखाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।
यह भी पढ़ें-योगिता बिहानी कौन है? अर्चना पूरन के बेटे संग जुड़ रहा है नाम...300 करोड़ की इस फिल्म में कर चुकी हैं काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों