टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी की 3 साल बाद मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल के साथ अपने पहले बच्चे की आने खुशखबरी बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा की है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
श्रद्धा ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ बेहद दिल छू लेने वाले पोस्ट के माध्यम से शेयर की है। कुंडली भाग्य फेम ने पति राहुल नागल के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मिरर के सामने प्रेग्नेंसी किट रखी हुई है जो कि पॉजिटिव है, इलरे अलावा बेबी का सोनोग्राफी टेस्ट की तस्वीर भी रखी गई है, श्रद्धा बीच के किनार अपने पति के साथ रोमांस करती हुई दिख रही हैं,जो कि बहुत ही फिल्मी तरीके से मिरर में नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल नन्हें मेहमान को लेकर बहुत ही उत्सुक है। एक्ट्रेस ने वीडियो के लिए एक बेहद प्यारा सा कैप्शन भी दिया है ,एक्ट्रेस लिखती हैं कि हम एक छोटे चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।
ऐसे हुई थी श्रद्धा आर्या के करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने साल 2021 के नवंबर महीने में अपने करीबियों की मौजूदगी में भारतीय नौसेना के अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने जी टीवी के टैलेंट हंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्ज की खोज से की थी,इसमें वह फर्स्ट रनर-अप बनी थीं, साल 2006 में उन्होंने एक तमिल फिल्म कलवानिन कधली से अभिनय की शुरुआत की। साल 2007 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म निशब्द से अपने करियर की शुरुआत की, हालांकि बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास उंचाई नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने टीवी की अपना रुख किया। श्रद्धा ने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तु्म्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों