herzindagi
rakul preet singh opened up about nepotism and being replaced in films

रकुल प्रीत सिंह ने नेपोटिज्म पर किए चौंकाने वाले खुलासे, करियर की शुरुआत में कई बड़ी फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ

रकुल प्रीत सिंह की गिनती बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेस में होती है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बड़ी फिल्में पहले उन्हें ऑफर हुई थीं और बाद में वह उन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाईं।
Editorial
Updated:- 2024-09-15, 08:00 IST

रकुल प्रीत सिंह की गिनती बॉलीवुड की टैलेंटेंड एक्ट्रेसेस में होती हैं। उन्होंने बी-टाउन में काफी समय बिता लिया है। हालांकि, उनकी फिल्मी फेहरिस्त में कई फ्लॉप फिल्में हैं। लेकिन, कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाकर, फिल्म को हिट भी बनाया है। रकुल प्रीत सिंह ने तमिल और तेलुगु भाषा में भी कई हिट फिल्में दी हैं और बॉलीवुड में भी वह अपनी पहचान बना चुकी हैं। 'दे दे प्यार दे', 'डॉक्टर जी', 'छतरीवाली' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों से उन्होंने बी-टाउन में अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं और अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में बिजी हैं। रकुल प्रीत सिंह का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। ऐसे में नेपोटिज्म का उनके करियर क्या असर पड़ा और कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें कुछ बड़ी फिल्मों से बाहर का रास्ता देखना पड़ा, इस बारे में उन्होंने हाल-फिलहाल एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

रकुल प्रीत सिंह ने नेपोटिज्म पर किए चौंकाने वाले खुलासे

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह हाल ही में Ranveer Allahabadia के पॉडकास्ट में नजर आई थीं। यहां उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से नेपोटिज्म की वजह से कई फिल्में खोई हैं। लेकिन, उन्होंने इस पर ध्यान न देने का ऑप्शन चुना। उन्होंने यह भी माना, 'ऐसा होता है...मैंने कई फिल्में खो दी थीं...लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो इसकी कड़वाहट लेकर बैठ जाएगी...बुरा लगता था लेकिन फिर मैं ये मान लेती थी कि शायद वे फिल्में मेरे लिए बनी ही नहीं थीं।' उन्होंने यह भी कहा कि नेपोटिज्म सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि हर जगह होता है और इस बात को लोग जितनी जल्दी समझ लेंगे, उनके लिए अच्छा होगा। आगे चलकर जब उनके बच्चे होंगे और वे इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे, तो जाहिर सी बात है कि रकुल उनकी मदद करेंगी। रकुल के कहा कि स्टार किड्स को चीजें आसानी से इसलिए मिल रही हैं क्योंकि उनके पैरेंट्स ने मेहनत की है।

यह भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह की परफेक्ट फिगर का सीक्रेट है यह वर्कआउट रूटीन

रकुल को ऑफर हुई थी एम.एस. धोनी फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल ने इस शो में यह भी बताया कि एम.एस. धोनी-द अनटोल्ड  स्टोरी पहले उन्हें ऑफर हुई थी। उन्हें इस फिल्म में दिशा पाटनी का रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने स्क्रिप्ट रीडिंग और कॉस्ट्यूम का काम भी पूरा कर लिया था। लेकिन, बाद में डेट्स की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा था। रकुल को उस वक्त बहुत बुरा लगा था और वह रोने लगी थीं कि उन्होंने इतनी अच्छी फिल्म मिस कर दी।

यह भी पढ़ें- पहली मुलाकात से लेकर इजहार-ए-मोहब्बत तक, ऐसे शादी तक पहुंची जैकी भगनानी-रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी

 

आपको रकुल प्रीत सिंह कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।