टीवी की इस बड़ी अभिनेत्री ने एक वक्त पर पैसे के लिए बेचे थे टूथपेस्ट के डिब्बे

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-14, 10:16 IST

दिव्यंका त्रिपाठी एक जाना माना चेहरा हैं,लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा आया था जब उन्हें पैसों के लिए कबाड़ बेचने पड़े थें।

divyanka tripathi sold toothpaste boxes
divyanka tripathi sold toothpaste boxes

दिव्यंका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट शोज दिए हैं। दिव्यांका टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। टीवी इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बात की है।

स्ट्रगल के दिनों में एक्ट्रेस ने बेचे थे टूथपेस्ट के डिब्बे

दिव्यंका बताती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब वह पाई-पाई को मोहताज थीं। वह पैसे इकट्ठा करने के लिए टूथपेस्ट के डिब्बों को इकट्ठा करके बेचती थीं। पैसे कमाने की नए-नए तरीके खोजने के बारे में बात करते हुए दिव्यांका बोलती हैं कि मैं टूथपेस्ट के डिब्बे भी इकट्ठा करती थी। उनका 1 रुपया आता था। मैं इन डिब्बों को इकट्ठा करके रख देती थी, ताकि जब भी जरूरत महसूस हो तब मैं उन्हें स्क्रैप में भेज कर उनसे पैसे कमा पाऊं।

दिव्यंका बताती है कि उनकी हमेशा यही कोशिश रहती थी कि उन्हें कम से कम इतना काम तो मिले कि उससे उनकी 2000 से लेकर ₹5000 तक की कमाई हो, ताकि वह उन पैसे से अपना राशन खरीद पाए और बिल का भुगतान हो जाए। वह बताती हैं कि जब उन्होंने बनूं मैं तेरी दुल्हन साइन किया तब उनके घर में पैसे बचने लगे थे। दिव्यांका इस फेस से काफी मजबूती से सामना किया और आज वह एक एपिसोड के लिए 1 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त

दिव्यांका त्रिपाठी करियर

आपको बता दें कि आप सब की फेवरेट एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने रियलिटी टैलेंट शो सिनेस्टार की खोज से अपने करियर की शुरुआत की थी। दिव्यांका को टीवी की दुनिया में बनूं मैं तेरी दुल्हन से पहचान मिली। इसके बाद वह ये हैं मोहब्बतें में नजर आईं जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई। दिव्यांका साल 2017 में नच बलिए 8 की विजेता भी रहीं। वह खतरों के खिलाड़ी शो का भी हिस्सा रहीं। अभी हाल ही में दिव्यांका सोनी लिव की वेब सीरीज अदृश्यम -द इनविजिबल हीरोज में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में दिव्यांका के साथ एक्टर एजाज खान को कास्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन ही नहीं, इन सितारों ने भी साड़ी पहनकर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP