बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुष्मिता सेन हाल ही में दिवाली पार्टी में पहुंची थी। इस पार्टी में सुष्मिता के साथ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए। दोनों की फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या फिर करीब आ गए हैं रोहमन और सुष्मिता ?
दरअसल सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का काफी वक्त पहले ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन दोनों जिस तरह से पार्टी में साथ-साथ नजर आए हैं उसके बाद से ही चर्चाओं का दौर जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का पैचअप हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहमन बहुत ही प्यार से सुष्मिता का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतार रहे हैं। इसके बाद दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच बहुत ही मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिली ।
सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ ही रोमांटिक पोज
View this post on Instagram
वीडियो में रोहमन सुष्मिता का पल्लू भी संभालते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बाहों में बाहें डाले दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फैंस दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हर किसी का यही सवाल है कि क्या सच में दोनों साथ आ गए हैं या बतौर दोस्त एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Diwali Party 2023: देखिए रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे स्टार्स की ग्लैमरस फोटोज
दिवाली पार्टी में ऐसा था दोनों का लुक
लुक की बात करें तो सुष्मिता हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने ब्लैक कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी। वहीं रोहमन ने सफेद कुर्ता -पजामा के साथ ग्रीन ब्लेजर कैरी किया था।
मुश्किल घड़ी में भी सुष्मिता के साथ खड़े रहे रोहमन
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद भी रोहमन शॉल, सुष्मिता की जिंदगी का हिस्सा रहें। जब सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था तब भी रोहमन शॉल उनके साथ मजबूती से खड़े थे। रिकवरी स्टेज में भी सुष्मिता के करीब कोई था तो वो रोहमन ही थे। अच्छे दोस्त की तरह रोहमन हमेशा सुष्मिता का साथ देते नजर आते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर सुष्मिता की बेटियों के साथ भी रोहमन की बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें-बिग बॉस 17 के इन कंटेस्टेंट की नेट वर्थ है करोड़ों में, जानें नाम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों