'वो झुककर मुझे किस करने लगे मैंने...' ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के बीच झलका सुरवीन चावला का दर्द, कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ना चाहती थीं बॉलीवुड

सुरवीन चावला, वाणी कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' में नजर आएंगी, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसी बीच उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और बताया है कि कैसे इसकी वजह से वह एक वक्त पर बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं।
image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मंडला मर्डर्स' कल यानी 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। रहस्य से भरपूर यह खौफनाक कहानी आपके रोंगटे खड़े कर सकती है। इसमें सुरवीन के अलावा, वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और इसी बीच सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बॉलीवुड में अक्सर एंक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच से जुड़े वाकये शेयर करती रहती हैं और अब सुरवीन ने भी बताया है कि कैसे इसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था। चलिए, आपको बताते हैं क्या हैं पूरा मामला

जब सुरवीन चावला हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त पर इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता था। सुरवीन ने बताया कि जब भी वह कास्टिंग काउच को न कहतीं, तो उनके साथ से कोई न कोई रोल छिन जाता था और उन्हें रिप्लेस कर दिया जाता था। एक वक्त पर उन्होंने मान लिया था कि उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह इन बातों से समझौता नहीं कर सकती हैं और इसलिए उनका करियर खत्म हो गया है।

डायरेक्टर ने की थी सुरवीन को किस करने की कोशिश

सुरवीन ने एक और इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया, "हम उस वक्त मेरी शादी को लेकर बात कर रहे थे...डायरेक्टर ने मुझसे मेरी शादी और पति के बारे में पूछा, इसके बाद मैं जब वहां से जाने लगी, तो वह मुझे छोड़ने गेट तक आए और मुझे किस करने की कोशिश की। इसके बाद मैंने उन्हें पीछे धकेला और वहां से निकल गई।"

यह भी पढ़ें-Mandala Murders: प्राचीन यंत्र और मौत के रहस्यों से भरी है मंडला मर्डर्स, इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर बनकर ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू करेंगी वाणी कपूर... खौफ से भरी कहानी खड़े कर देगी रोंगटे

मंडाला मर्डर्स में नजर आने वाली हैं सुरवीन चावला

सुरवीन लंबे वक्त से फिल्मों और टीवी में एक्टिव हैं। उन्होंने कई फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल्स में बेहतरीन काम किया है और अब वह वाणी कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं। इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले वह पंकज त्रिपाठी स्टारर 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में दिखाई दी थीं और उन्हें उनके काम के लिए काफी तारीफें मिली थीं।

यह भी पढ़ें- अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार! तनुश्री दत्ता ने रोते-रोते मांगी मदद, जानिए क्या है पूरा मामला

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Surveen Chawla

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP