बॉलीवुड की फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार मानी जाने वाली श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन फिर भी लोग उन्हें और उनके काम को आज भी याद करते हैं। श्रीदेवी का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा है और उन्हें अपने एक्टिंग करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी ने सिर्फ हिन्दी सिनेमा में ही राज नहीं किया, बल्कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। यहां तक कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी तमिल फिल्म से ही की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1979 में सोलहवां सावन से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा।
श्रीदेवी की खूबसूरती और एक्टिंग को लोग इतना पसंद करते थे कि हर फिल्म में सिर्फ उन्हें ही देखना चाहते थे। यहां तक कि उस जमाने में भी श्रीदेवी हीरो से अधिक चार्ज किया करती थी। श्रीदेवी की पहली फिल्म भले ही सुपरहिट ना रही हो, लेकिन बाद में वह इतनी पॉपुलर हो गई थी कि वह एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये तक चार्ज करती थी। लेकिन एक फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने के लिए अपनी फीस को काफी कम कर दिया। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी थी वो फिल्म-
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में मृगया फिल्म से की थी। हालांकि, श्रीदेवी के साथ उन्होंने सबसे पहले साल 1984 जाग उठा इंसान फिल्म में स्क्रीन शेयर की। यहां तक कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी ने अपनी फीस तक भी कम कर ली थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के साथ-साथ राकेश रोशन ने भी काम किया था।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए सोनम कपूर ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से नहीं बन सकी थी किंग खान संग जोड़ी
यह विडियो भी देखें
इस फिल्म में भले ही श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी बनी हो, लेकिन वास्तव में श्रीदेवी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। इस फिल्म में सबसे पहले ऋषि कपूर और जया प्रदा काम करने वाले थे। लेकिन वास्तव में उन दोनों ने ही फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद इस फिल्म में संध्या का रोल डिंपल कपाड़िया को ऑफर हुआ। उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कह दिया, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए सात लाख रुपये की डिमांड की। लेकिन निर्माता-निर्देशक उनकी डिमांड को पूरा नहीं करना चाहते थे।
जब डिंपल कपाड़िया ने फिल्म के लिए अधिक फीस की डिमांड की तो बाद में यह रोल श्रीदेवी को ऑफर हुआ। उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कह दी। यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस तक कम कर दी थी। दरअसल, इस फिल्म का निर्देशन के. विश्वनाथ ने किया था। श्रीदेवी का कहना था कि वह निर्देशक के. विश्वनाथ के साथ काम करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: इस मूवी ने सनी देओल को बना दिया प्रोड्यूसर, छप्पर फाड़ हुई थी कमाई
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया। यह फिल्म सुपरहिट रही। जब उनकी पहली फिल्म हिट हुई तो इसके बाद श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी फिल्में वक्त की आवाज, वतन के रखवाले और गुरु आदि को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। उस दौर में यह भी अफवाहें थीं कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।