बेटी की वजह से शाहिद ने स्मोकिंग की लत से कर लिया किनारा, जानिए क्या था वो किस्सा

 एक समय था, जब शाहिद कपूर को स्मोकिंग करने की लत थी। लेकिन अपनी बेटी की वजह से उन्होंने सिगरेट को हाथ लगाना छोड़ दिया। इस लेख में जानिए क्या था वो किस्सा। 

is shahid a chain smoker pic

शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। शाहिद कपूर एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने परदे पर कई तरह के किरदारों को बखूबी निभाया, फिर चाहे वह फिल्म पद्मावत में रतन सिंह राजपूत का किरदार हो या फिर कबीर सिंह में कबीर का। हर रोल को एकदम परफेक्ट बनाने में उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी।

वैसे सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी शाहिद कपूर एक परफेक्ट फैमिली मैन है। वह जितने अच्छे व केयरिंग पति हैं, उतने ही लाजवाब पिता भी। हर पिता की ही तरह शाहिद कपूर भी अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यहां तक कि अपनी प्यारी बेटी मीशा के लिए उन्होंने अपनी सिगरेट की लत से भी किनारा कर लिया। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

shahid kapoor smoking habit

बेटी की वजह से छोड़ी स्मोकिंग

शाहिद कपूर को लंबे समय से स्मोकिंग करने की आदत थी। लेकिन जब भी वो घर में होते थे या फिर फैमिली के साथ होते थे तो अपनी बेटी मीशा से छिपकर स्मोकिंग करते थे। एक दिन उन्हें यह अहसास हुआ कि स्मोकिंग की वजह से उन्हें अपनी बेटी मीशा से छिपना पड़ रहा है। यह वह पल था, जब शाहिद ने सिगरेट छोड़ने का मन बना लिया। उस दिन ही उन्होंने सिगरेट की अपनी सालों पुरानी आदत से किनारा कर लिया।

बेहद प्रोटेक्टिव है शाहिद

शाहिद कपूर अपने बच्चों को लेकर बेहद ही प्रोटेक्टिव हैं। खासतौर से, मीशा के प्रति उनका लगाव व केयर काफी अलग है। शाहिद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि जब भी वह मीशा को किसी पार्टी में लेकर जाते हैं तो वहां पर अगर दूसरे छोटे बच्चे होते हैं तो वे मीशा को कहते हैं कि भैया को हैलो बोलो। इस तरह वह अभी से अपनी बेटी को लेकर थोड़ा अधिक प्रोटेक्टिव हैं। बता दें कि साल 2015 में शाहिद कपूर मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद साल 2016 में मीशा का जन्म हुआ। सितंबर 2018 में शाहिद एक बार फिर से पिता बने थे।

shahid kapoor quit smoking

फैमिली टाइम है बेहद पसंद

यूं तो शाहिद कपूर अपने काम में काफी बिजी रहते हैं, लेकिन फिर भी अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। शाहिद कपूर की अपनी बेटी मीशा से बॉन्डिंग काफी अच्छी है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए समय सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, मीडिया के सामने भी वे अपनी फैमिली के साथ नजर आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: पहली बार साथ दिखेगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी, कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP