बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार मूवीज के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में शाहरुख खान तो किंग खान है ही उनके अलावा ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो कि बॉलीवुड में अच्छी एक्टिंग और मूवीज के लिए लोकप्रिय हैं। ऋचा चड्ढा जो अपनी उम्दा एक्टिंग और बेहतरीन अंदाज के लिए फेमस हैं। आए दिन फुकरे गर्ल ऋचा अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी ओपिनियन्स लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर ऋचा फिल्म और बॉलीवुड के अलावा लाइम लाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। तो चलिए जानते हैं, आखिर क्या है इस खास लाइमलाइट की वजह चलिए जानते हैं।
मामी फेस्टिवल में किया गया ऋचा को सम्मानित
View this post on Instagram
मुंबई में चल रहे खास मामी फेस्टिवल में ऋचा चड्ढा को फिल्मी जगत में उनके योगदान के लिए फ्रांसीसी सरकार ने "शेवेलियर डान्स ल' ऑर्ड्रे आर्ट्स एट डेस लेट्रेस" के टैग से सम्मानित किया है। वैसे तो फिल्म जगत में योगदान के लिए कलाकारों को कई तरह के अवार्ड से सम्मान किया जाता है, हालही में भारत सरकार ने आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी समेत और भी कई कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। लेकिन ऋचा चड्ढा को जिस सम्मान से सम्मानित किया गया है वह फ्रांस सरकार की ओर से है। बता दें कि ऋचा चड्ढा इस सम्मान से सम्मानित होने वाली बॉलीवुड की तीसरी अभिनेत्री हैं।
शाहरुख और ऐश्वर्या के साथ जुड़ा नाम
बता दें कि ऋचा चड्ढा इस अवार्ड से सम्मानित होने वाली भारत की तीसरी अभिनेत्री हैं। ऋचा चड्ढा से पहले काउंसिल जनरल ऑफ फ्रांस शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और विनर गुनीत मोंगा को इससे सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि ऋचा चड्ढा फ्रांस काउंसिल जनरल से शेवेलियर डान्स ल'ऑर्ड्रे आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवार्ड पाकर बहुत खुश हैं। अपनी खुशी को जाहीर करते हुए ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उन्हें उनके काम में एक्सीलेंस और एफर्ट डालने के साथ अपने काम के माध्यम से दुनियाभर में पॉजिटिव इम्पैक्ट डालने में मदद करता है। इसके अलावा ऋचा ने फिल्म इंडस्ट्री के सफर के बारे में बात करते हुए कहा है कि उनका सफर रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहा है।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी कैसे बनी सुपरहिट? दोनों ने किया था इन हिट फिल्मों में काम
मामी फेस्टिवल के बारे में
मामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 12 फ्रांसीसी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस फेस्टिवल में ऐसा पहली बार हुआ जब 10 फ्रांसीसी फिल्म प्रोफेशनल्स को इस फेस्टिवल में भाग लेने और इंटरैक्टिव सेशन के लिए इनवाइट किया गया था। इस फेस्टिवल में ही ऋचा चड्ढा को भी फ्रांसीसी काउंसिल जनरल से सम्मानित किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Kuch Kuch Hota Hai के बाद इस वजह से सलमान खान ने नहीं किया करण जौहर के साथ काम, इंटरव्यू में खुद बताई सच्चाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों