
पाकिस्तानी ड्रामे का क्रेज इन दिनों काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। पर्दे पर किरदार निभाने वाले कलाकारों को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। कुछ तो ऐसे ऑनस्क्रीन कपल हैं जिन्हें देखकर लगता है कि असल जिंदगी में एक दूजे के लिए बने हैं। वहीं कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियों को साथ काम करते-करते एक दूजे से असल जिंदगी में भी मोहब्बत हो गई और फिर इन्होंने शादी कर ली। आइए जानते हैं इस लिस्ट में पाकिस्तान के कौन-कौन कलाकार शामिल हैं।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी इंडस्ट्री के दानिश तैमूर और आयजा खान को पर्दे पर तो लोग पसंद करते ही हैं लेकिन आपको बता दें कि वास्तविक जीवन में भी यह दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों ने एक साथ कई ड्रामे में स्क्रीन शेयर की है। जिनमें सारी भूल हमारी थी, शरीक-ए-हयात, कितनी गिरहें बाकी हैं और चांद तारा के साथ जब वी वेड नाम की टेली फिल्म भी शामिल है। आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और प्यार हो गया। 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दानिश और आयजा ने 2014 में शादी के बंधन में बंध गए। साल 2015 में, दानिश और आयजा ने पहली बार माता पिता बने
View this post on Instagram
ऐमन खान और मुनीब भट्ट भी लोगों की पसंदीदा ऑनस्रीन जोड़ियों में से एक हैं, लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं असल जिंदगी में दोनों हमसफर हैं। ऐमन और मुनीब ने एक साथ कई शोज किए हैं जिनमें बेकसूर, ख्वाब सराए, गुगली मुहल्ला, बंदी और खातून मंजिल जैसे शो में साथ काम किया है। ऐमन और मुनीब साल 2018 में शादी के बंधन में बंधें।साल 2019 में कपल एक प्यारी सी बेटी के माता पिता बने।
View this post on Instagram
पर्दे पर साथ नजर आ चुके जारा नूर अब्बास और असद सिद्दीकी असल जिंदगी में पार्टनर हैं। जारा अब्बास को धड़कन, लम्हें, कैद, एहद-ए- वफा और कई अन्य शोज के लिए सराहा जाता है।असद सिद्दीकी ने गुमराह, खुदा देख रहा है, सनम जैसे कई प्रोजेक्ट्स किए हैं। जारा और असद की पहली मुलाकात टेलीविजन शो किस की आएगी बारात के सेट पर हुई और उन्हें प्यार हो गया। दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?
View this post on Instagram
पाकिस्तान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित ऑनस्क्रीन कपल फरहान सईद और उर्वा होकेन भी असल जिंदगी में एक दूसरे के हो चुके हैं। फरहान और उर्वा ड्रामा उदारी में एक साथ नजर आए थे। साल 2016 में कपल ने करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली। अभी हाल ही में दोनों एक साथ टिच बटन में नजर आए थे। (हानिया आमिर कितनी पढ़ी लिखी हैं)
सजल अली और अहद रजा मीर पाकिस्तानी ड्रामा की उन जोड़ियों में से एक हैं जिनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। असल जिंदगी में भी इन्होंने एक दूसरे को हमसफर के तौर पर चुना लेकिन अफसोस यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया है। बता दें कि दोनों यकीन का सफर,आंगन और ये दिल मेरा में दोनों एक साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका-विन की XXX: Return of Xander Cage के अलावा भी इस सीरीज में हैं कई बेहतरीन फिल्में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit:Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।