बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी मुखर्जी ने मेलबन के भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा है कि उनका मिसकैरेज साल 2020 में हो चुका है।
रानी मुखर्जी ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा था कि- पांच महीने की प्रेगनेंसी के बाद उनका साल 2020 में मिसकैरेज हुआ था। इस मिसकैरेज के बाद वह काफी ज्यादा परेशान हो गई थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह घटना मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म से पहली हुई थी।
View this post on Instagram
रानी मुखर्जी आगे कहती है कि- वह आगे कहती है कि मैं 2020 के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हुई और दुर्भाग्य से मैंने गर्भावस्था के पांच महीने बाद ही अपने बच्चे को खो दिया था। उन्होंने इस बारे में उस दौरान इसलिए नहीं कहा क्योंकि लोगों को ऐसा लगता कि मैं यह केवल फिल्म के प्रचार के लिए कह रही हूं। रानी मुखर्जी ने यह भी कहा कि शायद यह पहली बार है, जब वह इस बारे में खुलकर बात कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंः Rani Mukerji को कभी मिला था 'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल, जानें किस्सा
View this post on Instagram
'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो यह सागरिका भट्टाचार्य की जिंदगी पर बेस्ड है। जो शादी के बाद अपने पति और बच्चों के साथ नॉर्वे शिफ्ट हुई थीं। जहां सागरिका पर यह इल्जाम लगा था कि वह अपने बच्चे की अच्छे से परवरिश नहीं कर पा रही है। जिसके कारण उनके बच्चों से उनसे छीन लिया गया था।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंः Rani Mukerji Fashion: रानी मुखर्जी के इन लुक्स को Fashion Disaster कहना होगा ज्यादा बेहतर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।