बी टाउन में एक बार फिर से शादियों का मौसम आ चुका है। सेलेब्स की लाइफ, उनकी लव स्टोरी, ब्रेकअप और शादी हर बात में फैंस को काफी दिलचस्पी रहती है। इन दिनों रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है। दोनों की लव स्टोरी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी और ये दोनों फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। ये दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था। अब दोनों जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और दोनों का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के कार्ड को पिंकविला ने शेयर किया है। कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक, दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कार्ड ब्लू और व्हाइट कलर की थीम में है और इसमें दो पेज हैं। रकुल-जैकी के नाम और इनिशिअल्स के साथ इस पर #ABDONOBHAGNA-NI लिखा है। दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में होने की खबरें हैं। शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी और उसके बाद मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन दिया जाएगा।
View this post on Instagram
दोनों घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जैकी के घर के बाहर लाइटिंग लग चुकी है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह को अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया था। कपल की तरफ से अभी शादी की डेट और वेन्यू को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
रकुल प्रीत सिंह और जैकी दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। रकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और फिर एक-दूसरे को जानने-समझने के बाद दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला लिया। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- बेहद लोकप्रिय थी इन ऑन स्क्रीन जोड़ियों की लव स्टोरी, लोग आज भी करते हैं याद
यह भी पढ़ें- इन बॉलीवुड और TV सेलेब्स ने सगाई तो की, पर नहीं कर पाए शादी
बी टाउन का आपका फेवरेट कपल कौन सा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Rakul Preet Singh
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।