परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी के फंक्शन की शुरुआत दिल्ली में एक गुरुद्वारे में अरदास और कीर्तन के साथ हुई। दोनों 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी की थीम 90 के दशक की रहेगी और चूड़ा सेरेमनी, हल्दी, सेहराबंदी जैसी कई रस्मों के साथ ये दोनों एक-दूसरे के हो जाएंगे। परिणीति जहां एक्ट्रेस हैं। वहीं राघव राजनैतिक बैकग्राउंड से हैं। दोनों की फील्ड, इनकम और बैकग्राउंड्स बिल्कुल अलग हैं। चलिए आपको बताते हैं कि परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति राघव चड्ढा कमाई के मामले में परिणीति से पीछे हैं या फिर आगे हैं?
परिणीति चोपड़ा कमाई के मामले में राघव चड्ढा से काफी आगे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, संपत्ति और कमाई के मामले में राघव अपनी होने वाली दुल्हनिया के आगे कहीं नहीं टिकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव की घोषित संपत्ति, लगभग 50 लाख रुपये है। उनके पास एक घर है जिसकी कीमत 36 लाख रूपये है और उनकी कुछ चल संपत्ति लगभग 40 लाख बताई जाती है। आपको बता दें कि राघव आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद हैं। साल 2012 में उन्हें आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया था और इसके अलावा वह एक चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं। उन्होंने कई अकाउंटेंसी फर्म के साथ काम किया है। राघव राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं। उनकी उम्र 34 साल है। उनके पास एक गाड़ी, सोना और कुछ इन्वेसमेंट्स भी हैं।
View this post on Instagram
इन दोनों की मुलाकात लगभग 15 साल पहले यूके में हुई थी। दोनों यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकनॉमिक्स और फाइनेंस का डिग्री कोर्स कर रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की इसी दौरान जान-पहचान हुई थी हालांकि इनके बीच प्यार की शुरुआत अभी कुछ वक्त पहले ही हुई थी, जब परिणीति चोपड़ा पंजाब में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding Ceremony: शादी के लिए निकले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, जानें वेडिंग से जुड़े सभी अपडेट
View this post on Instagram
राघव और परिणीति की शादी उदयपुर में होगी। दोनों की शादी परसो यानी 24 सितंबर को होगी। दोनों उदयपुर पहुंच चुके हैं। शादी के रस्मों से पहले वाहेगुरु का आशीर्वाद लेने के लिए अरदास और कीर्तन हो चुका है। शादी के फंक्शन्स में आनंद कारज, मेहंदी, कलीरें बांधने की रस्म, सेहराबंदी, बारात और मिलनी जैसी रस्में होंगी। शादी में परिवार और कुछ दोस्त शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Raghav Parineeti Wedding: करोड़ों की मालकिन हैं राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया, जानें परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।