परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी जल्द ही होने वाली है। इस बिग फैट इंडियन वेडिंग के कुछ फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। दोनों 24 सितंबर को उदयपुर में फेरे लेने वाले हैं। इनके कुछ प्री वेडिंग फंक्शन्स दिल्ली में भी होने हैं, जो कल शुरू हो चुके हैं। हालांकि, अभी किसी भी फंक्शन की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उदयपुर में शादी के बाद दोनों मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन भी देंगे। परिणीति चोपड़ा जहां एक्टिंग की दुनिया से हैं, तो वहीं राघव राजनीति से जुड़े हैं। इसी बीच चलिए आपको बताते हैं कि राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया परिणीति की नेट वर्थ क्या है?
परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ
परिणीति चोपड़ा कमाई और नेट वर्थ के मामले में अपने होने वाले पति राघव चड्ढा से काफी आगे हैं। अगर नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 60 करोड़ रूपये है। उनकी अर्निंग का मेन सोर्स फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। अगर हर महीने की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति हर महीने लगभग 50-60 लाख रूपये कमाती हैं और एक फिल्म के लिए उनकी फीस 4-6 करोड़ रूपये है। परिणीति और राघव दोनों ने ही लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding Compatibility: टैरो कार्ड्स से जानें परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा के रिश्ते के बारे में
कितनी है परिणीति की संपत्ति?
View this post on Instagram
परिणीति संपत्ति के मामले में भी राघव से काफी आगे हैं। उनके पास मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनकी कारों का कलेक्शन भी शानदार है। एक्ट्रेस के पास जगुआर एक्सजेएल, ऑडी ए6 और ऑडी क्यू5 जैसी कई बेहतरीन और महंगी गाड़ियां हैं।
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की लव स्टोरी
View this post on Instagram
परिणीति और राघव की लव स्टोरी ज्यादा पुरानी नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकाल लंदन में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी लेकिन प्यार की शुरुआत कुछ वक्त पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई, जिसके लिए परिणीति पंजाब गई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने कहा था वह किसी पॉलिटिशियन से कभी शादी नहीं करेंगी लेकिन किस्मत में इन दोनों का साथ लिखा था। 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी,जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हैं, जिसमं परिणीति और राघव के घर शादी के लिए पूरी तरह से सजे हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding: इन तस्वीरों में देखिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों