इन दिनों नेपाल में मच रहा बवाल काफी चर्चा में है और इसके पीछे कारण है, वहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया साइट्स का बैन होना। ऐसे में इसके खिलाफ वहां भारी हलचल देखने को मिल रही है। GEN Z सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण पूरे नेपाल का नक्शा ही बदल गया है। ऐसे में इस आंदोलन में नेपाली सितारों का साथ मिलने से तेजी आ गई है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, उन प्रसिद्ध कलाकारों के बारे में, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली सिनेमा से की और फिर ये बॉलीवुड में अपने हुनर से छा गए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से नेपाली सितारे हैं, जो आज बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं। जानते हैं, उनके बारे में...
सुरों की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले उदित नारायण के नाम से आज हर कोई बाकिफ है, लेकिन आप लोग ये नहीं जानते होंगे कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाल में मैथिली लोक सिंगर के रूप में की थी।
हालांकि, बॉलीवुड में इन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों से लोगों का मन जीता और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
सुनील थापा नेपाली इंडस्ट्री के बेहद ही प्रसिद्ध चेहरे हैं। वहीं, ये अभी हिंदी जगत में भी बेहद नाम कमा रहे हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में मुंबई में मॉडलिंग की फिर एक्टिंग की तरफ कदम रख दिया। इन्हें मुख्य तौर पर पहचान मैरी कॉम मूवी से मिली।
इसे भी पढ़ें - Gauahar Khan:गौहर खान के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरे बच्चे को दिया जन्म; जानें इनकी लव स्टोरी
बता दें कि मनीषा कोइराला नेपाल से हैं। बता दें, इनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ। इनके दादा नेपाल के पहले चुने हुए प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, मनीषा ने बॉलीवुड में बेहद नाम कमाया।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
फिर भी ये नेपाली राजनीतिक परिवार से बिलॉन्ग रखने के चलते राजनीतिक हलचल से जुड़ी हैं। ऐसे में हाल ही में मनीषा ने सोशल मीडिया पर खून से सने जूते की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि आज नेपाल के लिए एक काला दिन है।
नेपाल की प्रसिद्ध एक्ट्रेस स्वस्तिमा खड़का का नाम भी इस सूची में शामिल है। इन्होंने मलयालम फिल्म 'थिरमाली' में काम किया जो कि साल 2022 में आई थी। इस मूवी में ये एक अच्छी डांसर थीं और 'रंग बिरंगी' आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ें - Bigg Boss 19 : कौन हैं नेहल चुडासमा? जिनके आते ही बिग बॉस में मचा धमाल! जानें उनकी नेट वर्थ, एजुकेशन और करियर के बारे में
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- instagram official accounts
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।