Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: कपल ने लिया अलग होने का फैसला, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें आ रही थीं। अब कपल ने खुद अपना तलाक कन्फर्म कर किया है।

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce News in Hindi
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce News in Hindi

स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में थीं। वर्ल्ड कप के बाद नताशा स्टेनकोविक का हार्दिक के लिए कोई पोस्ट शेयर न करना हो, हार्दिक का बेटे अगस्त्य के बर्थडे पर सिंगल फोटोज शेयर करना हो या और भी कई कारणों से इन दोनों के डिवोर्स की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में थीं। लेकिन दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी। हालांकि, नताशा की कुछ पोस्ट इस तरफ इशारा जरूर कर रही थीं। अब फाइनली कपल ने इस बारे में अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है और अपना तलाक कन्फर्म किया है। चलिए, आपको बताते हैं कि दोनों ने क्या कहा है?

नताशा और हार्दिक ने किया तलाक लेने का ऐलान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का ऐलान कर दिया है। दोनों ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया। लेकिन, अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। यह फैसला हमारे लिए काफी मुश्किल था...साथ में बिताए खुशी के पल, आपसी रिस्पेक्ट और एक-दूसरे के साथ को हमने एज्वॉय किया और हम एक परिवार के तौर पर आगे बढ़े। हम अगस्त्य के माता-पिता हैं और वह आगे भी हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा और हम को-पैरेंट बनकर उसे सारी खुशियां देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मुश्किल वक्त में हम आपसे साथ की और हमारी प्राइवेसी को समझने की उम्मीद करते हैं।"

2020 में हुई थी नताशा-हार्दिक की शादी

hardik and natasa divorce

हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों ने अलग-अलग रस्मों से तीन बार शादी की थी और पिछले 4 साल से एक-दूसरे के साथ थे। पहले अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते और सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आते थे। लेकिन, लंबे वक्त से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं। इसी बीच, मई के महीने में नताशा ने अपने इंस्टा से पंड्या सरनेम हटा दिया था और हार्दिक के साथ वेडिंग फोटोज भी डिलीट कर दी थीं। इसके बाद दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था। आईपीएल के किसी मैच में भी नताशा नजर नहीं आई थीं।

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने दोबारा नहीं बसाया घर, जी रही हैं खुशहाल जिन्दगी

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- अनु्ष्का शर्मा से लेकर रितिका सजदेह तक, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद चर्चा में आईं क्रिकेटर्स की वाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP