बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में मिथुन टेलीविजन शो ‘सा रे गा मा पा’ पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ कहा है।
मिथुन चक्रवर्ती ने शेयर की लव स्टोरी
'सा रे गा मा पा' में एक कंटेस्टेंट ने इतना इमोशनल परफॉर्मेंस दिया की मिथुन चक्रवर्ती उनके परफॉर्मेंस को देखकर इमोशनल हो गए। रिंकू की परफॉर्मेंस को देखने के बाद एक्टर ने अपनी लव लाइफ के बारे में काफी कुछ कहा। मिथुन कहते है कि- वह एक लड़की से काफी ज्यादा प्यार करते थे। उस दौरान उनके पास नाम और शोहरत नहीं थी। ऐसे में उस दौरान वह उन्हें छोड़कर चली गई।
ब्रेकअप ने बदली थी मिथुन चक्रवर्ती की लाइफ
मिथुन चक्रवर्ती अपनी लव स्टोरी बताते हुए आगे कहते हैं कि- ''वह मेरी जिदंगी का सबसे खराब समय था। उस दौरान मुझे यह समझ ही नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए। मैं प्यार में डूबा हुआ था, उस दौरान वह मुझे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में मैं पूरे तरीके से टूट चुका था। उस मोमेंट पर मेरी पूरी जिंदगी बदल गई थी। मुझे काफी दिनों तक यह समझ नहीं आया कि मैं क्या करू''।
यह भी पढ़ें-बचपन में कचरे के ढेर में मिली थीं दिशानी, मिलिए मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई स्टाइलिश बेटी से
मिथुन ने की थी 2 शादी
मिथुन ने हिंदी के ही नहीं बल्कि बंगाली और उड़िया भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। मिथुन चक्रवर्ती ने एक जमाने में योगिता बाली को भी डेट किया था। दोनों ने साल 1979 में शादी कर ली थी। मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता से शादी करने से पहले एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक संग शादी रचाई थी। हालांकि दोनों की शादी महज 4 महीने तक ही चली। 4 महीनों के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरु हो गया। फिर 4 महीने में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान की बेटी सुहाना हैं इस सेलेब की दीवानी, क्या आप जानते हैं सुहाना खान के बारे में ये 10 बातें?
कौन है योगिता
बता दें कि मिथुन ही नहीं बल्कि मिथुन की दूसरी पत्नी योगिता भी तलाकशुदा है। योगिता किशोर की तीसरी पत्नी थीं। योगिता किशोर से 20 साल छोटी थी। ऐसे में यह सब कुछ जानने के बाद भी योगिता ने किशोर संग शादी रचा ली। हालांकि शादी के दो साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों