herzindagi
image

कौन हैं मिर्जापुर के मुन्ना भैया की वाइफ आकांक्षा? फिल्मों जैसी ही दिलचस्प है उनकी लव स्टोरी

अगर आप भी मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बड़ी फैन है और उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको उनकी रियल लाइफ वाइफ और लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 00:15 IST

मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा हमेशा अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। यही नहीं उनके कई फैंस हैं, जो उनके किरदार को काफी पसंद करते हैं। यही नहीं अधिकतर फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने को उत्सुक रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बड़ी फैन है और उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको उनकी रियल लाइफ वाइफ और लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

मिर्जापुर के मुन्ना भाई की रियल लाइफ वाइफ

जितने स्टाइलिश मुन्ना भैया दिखते हैं, उतनी ही खूबसूरत उनकी वाइफ है। हम बात कर रहे हैं आकांक्षा शर्मा की। आकांक्षा शर्मा और दिव्येंदु की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी है। उनकी दिलचस्प मुलाकात के बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे।

2 (51)

दिव्येंदु शर्मा और आकांक्षा की लव स्टोरी

दिव्येंदु शर्मा की वाइफ आकांक्षा पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर है। दोनों के बीच में बेशुमार प्यार दिखाई देता है। बात करें उनकी लव स्टोरी की हो दोनों कपल्स की मुलाकात दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई थी। इस कॉलेज में दोनों पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट थे। इस बीच दोनों की अच्छी दोस्ती हुई मिर्जापुर के मुन्ना भाई ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि कॉलेज के दौरान दोनों एक दूसरे की केयर और हेल्प करते थे और अच्छे दोस्त भी बन गए थे।

यह भी पढ़ें:   September OTT Release 2025: 'सैयारा' से लेकर 'इंस्पेक्टर झेंडे' तक! सितंबर में ओटीटी पर होगा डबल धमाका, जानें इस महीने की रिलीज होने वाली मूवीज और सीरीज की पूरी लिस्ट 

प्रपोज करने में लगे 7 साल

एक्टर ने यह भी बताया कि उन्हें आकांक्षा को प्रपोज करने में 7 साल लग गए थे। उन्होंने कहा "मेरी पत्नी आकांक्षा मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी। कॉलेज में दोनों साथ में रहते थे, लेकिन कभी अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं हुई।"

यह विडियो भी देखें

पहले डेब्यू के बाद किया प्यार का इजहार

जब दिव्येंदु अपने करियर के लिए मुंबई आए, तब उन्हें अपने प्यार की कमी महसूस हुई। उसके बाद एक्टर ने अपनी पहली फिल्म "प्यार का पंचनामा"  जो 2011 में रिलीज हुई थी, उसमें डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने आकांक्षा को अपने दिल की बात बताई थी। वहीं कुछ सालों के बाद दोनों ने साथ फेरे लिए और अब दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। 

1 (49)

यह भी पढ़ें:   हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit - instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।