मनोज बाजपेयी बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर्स के मुद्दे पर इन दिनों बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि शाहरुख खान भी आउटसाइडर हैं, लेकिन आज इंडस्ट्री के रियल इनसाइड स्क्रीन पर उनके साथ कई लोग दिखना चाहते हैं। चलिए जानते है मनोज बाजपेयी ने आगे क्या कहा है।
हाल ही में मीडिया रिपोट्स की और से लिए गए इंटरव्यू में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा है कि- शाहरुख आज जो कुछ भी हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उसका मतलब था बहुत कुछ छोड़ना, यहां तक कि प्रसिद्धि पाने से पहले उद्योग में बहुत कुछ संभालना। इन सब चीजों के बाद ही उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। मनोज बाजपेयी कहते है कि मैंने उनके संघर्षों को देखा है इसलिए मैं शाहरुख खान का काफी सम्मान करता हूं।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि शाहरुख को अपने लिए जमीन से ऊपर एक अलग जीवन बनाना था और वह ऐसा करने में कामयाब रहे, इतना कुछ करना सभी के लिए आसान नहीं है। अपनी मेहनत के कारण एक्टर ने काफी कामयाबी हासिल की है। यहीं कारण है कि उसकी सफलता को और भी विशेष बन गई है। वह कहते है ना- "किसी चीज़ को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।"
इसे भी पढ़ें- अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें
मनोज ने आगे यह भी कहा है कि- मैं इस लिए सम्मान करता हूं क्योंकि मैं उनके आस-पास सारे दोस्तों में था, जिसने देखा था उसके साथ यह सब होते हुए। मेरे लिए कभी शाहरुख के लिए कोई कड़वाहट नहीं हो सकती। वह काफी अच्छे दोस्त है। पहले मैं शाहरुख से हमेशा मिलता था लेकिन अब हम काफी व्यस्त रहने लगे हैं। (अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।