आखिर अरमान मलिक ने कैसे रचाई दो शादियां? पायल ने बताया सच

अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर अरमान मलिक ने दो शादियां कैसे की है तो हम आपको इससे जुड़े कानून के बारे में बताने वाले हैं। 

 

is armaan malik married twice
is armaan malik married twice

बिग बॉस हाउस कंटोवर्सी के लिए जाता जाता है। ऐसे में इस बार अरमान मलिक अपनी दोनों ही वाइफ के साथ बिग बॉस हाउस के अंदर बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए थे। हालांकि उनकी एक वाइफ पायल मलिक अब घर से बेघर हो चुकी है। ऐसे में घर से बाहर आने के बाद उनसे लोग तरह- तरह के सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में अरमान मलिक ने बताया है कि उन्होंने कैसे दो शादियां रचाई है। चलिए जानते हैं...

पायल ने बताया पूरा सच

पायल घर से बाहर होने के बाद कहती है कि ''मैंने कभी भी लोगों को दो शादी करने को नहीं कहा है। मुझे पता है कि अरमान ने दो शादियां करके गलत किया है''। पायल ने यह भी बताया है कि ''वह उनकी लीगल वाइफ है। ऐसे में उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उनकी दूसरी वाइफ यानी कृतिका उनकी लीगल वाइफ नहीं है''।

कौन है अरमान मलिक की लीगल वाइफ

Armaan Malik

पायल के अनुसार, अरमान ने अभी तक पायल से तलाक नहीं लिया है। बता दें हिंदू लॉ के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति बिना पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी नहीं कर सकता है। ऐसे में कृतिका उनकी लीगल वाइफ नहीं है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद पायल मलिक ने किया है। हिंदू लॉ में एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: जब पायल ने अरमान मलिक पर लगाए थे ये गंभीर आरोप, जानिए बिग बॉस में क्या हो रहा है खास

सहेली ही बन बैठी सौतन

बता दें अरमान मलिक की दोनों वाइफ शादी से पहले अच्छी दोस्त थी। ऐसे में दोनों को जब प्यार हुआ तो दोनों ने अपने प्यार को पायल को समझाया। पायल शुरु में तैयार नहीं थी लेकिन बाद में वह मान गई। अरमान ने कृतिका से शादी करना चाहा और पायल बाद में इस शादी के लिए तैयार हो गई अब यह तीनों एक साथ रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक कर चुके हैं 3 शादियां, पायल मलिक ने पहली बीवी और बच्चों के बारे में किया बड़ा खुलासा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP