'महाराणा प्रताप’ शो की नन्ही राजकुमारी अब हो गई है बड़ी, जानें उनके बारे में

Know About Roshni Walia: कुछ चाइल्ड एक्टर इतनी शानदार एक्टिंग करते हैं कि फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए महाराणा प्रताप शो की नन्ही सी राजकुमारी की जानकारी लेकर आए हैं। 

 
know about roshni walia

Know About Roshni Walia:शायद अगर आपके सामने कोई रोशनी वालिया बोले, तो आप पहचान नहीं पाएंगे। हालांकि, महाराणा प्रताप शो में आपने उन्हें नन्हें कलाकार के रूप में खूब पसंद किया था। छोटी सी उम्र में रोशनी वालिया ने 'महाराणा प्रताप’ शो में काम कर फेमस हुई थीं। आइए जानते हैं कि अब रोशनी कितनी बड़ी और स्टाइलिश हो चुकी हैं।

रोशनी वालिया के बारे में जानें

रोशनी वालिया का जन्म 2001 में प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। 2011 में आए 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन' शो से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। 'महाराणा प्रताप’ शो का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। इसके साथ-साथ वो टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं।

बालिका वधु शो में काम कर चुकी हैं रोशनी वालिया

बहुत कम लोगों को मालूम है कि रोशनी वालिया हिट सीरियल बालिका वधु में गंगा का किरदार भी निभा चुकी हैं। ना सिर्फ टीवी में बल्कि रोशनी माई फ्रेंड गणेशा के 3 और चौथे 4 में नजर आ चुकी हैं।

फैंस करते हैं रोशनी वालिया को पसंद

रोशनी वालिया को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस को अक्सर पार्टी और इवेंट्स के लिए अलग-अलग ग्लैमरस लुक में स्पॉट किया जाता है, जिसमें वो बचपन से बिल्कुल अलग नजर आती हैं।

रोशनी वालिया को भारत सरकार भी पुरस्कृत कर चुकी हैं। रोशनी भारत के 75 एमबेस्डर में से एक हैं, जो गर्व की बात है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर लिखा, "यह सम्मान की बात है कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि हम अपने देश और आजादी का जश्न मना रहे हैं।"

फैजल खान और रोशनी के डेटींग के रूमर्स आए थे सामने

कुछ समय पहले सुनने में आया है कि फैजल खान और रोशनी वालिया डेट कर रहे हैं। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि, दोनों ने इस खबर को झूठ बताया था।

इसे भी पढ़ेंःसिमर का किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस जीतने तक, ऐसे बनीं Dipika Kakar फैंस की फेवरेट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP