herzindagi
image

'मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते थे...लेकिन मुझे घर नहीं देना चाहते थे', अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि कोचलिन को नहीं मिल रहा था मुंबई में घर, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है किस तरह अनुराग कश्यप से तलाक के बाद, उन्हें मुंबई में घर ढूंढने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 19:57 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन यूं तो अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं। लेकिन, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कल्कि कोचलिन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से हुई थी। शादी के 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद, एक्ट्रेस ने दूसरी शादी की। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने बताया कि किस तरह अनुराग से तलाक के बाद, उन्हें मुंबई में घर ढूंढने में दिक्कत हुई थी और लोग उन्हें घर देने को तैयार ही नहीं थे। चलिए, आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि कोचलिन को नहीं मिल रहा था मुंबई में घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kalki Koechlin (@kalkikanmani)


कल्कि कोचलिन ने आफ्टरऑवर्स विद ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि अनुराग से शादी टूटने के बाद, उनके लिए चीजें एकदम से मुश्किल हो गई थीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मेरा और अनुराग का तलाक हुआ था तब मेरी केवल दो फिल्में आई थीं..जिंदगी न मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी..इसके बाद तलाक हो गया...उस समय मुंबई में मुझे घर तक नहीं मिल रहा था...कोई भी सिंगल वुमेन को रेंट पर घर देने को तैयार ही नहीं था...मैं सोचती थी...कितना अजीब है..मैं फेमस हूं..आप मेरे साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं लेकिन आप मुझे घर देना नहीं चाहते हैं...।"

यह भी पढ़ें- Celebs Divorce: ऐश्वर्या-धनुष और एआर रहमान-सायरा ही नहीं, ये सेलेब्स भी शादी के कई साल बाद हुए अलग... एक ने तो 29 साल बाद तोड़ी शादी

साल 2015 में हुआ था कल्कि-अनुराग का तलाक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kalki Koechlin (@kalkikanmani)


कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप की शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के महज 2 साल बाद 2015 में कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था और साल 2015 में ऑफिशियली दोनों का डिवोर्स हो गया था। अनुराग कश्यप से अलग होने के कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस हर्शबर्ग से दूसरी शादी की है। साल 2020 में कपल ने नन्ही परी का वेलकम किया।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Bollywood Actors Debut in 2024: साल 2024 में इन सितारों ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, लिस्ट में जुनैद खान से लेकर नितांशी गोयल हैं शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Kalki Koechlin

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।