herzindagi
these actors debut in bollywood 2024

Bollywood Actors Debut in 2024: साल 2024 में इन सितारों ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, लिस्ट में जुनैद खान से लेकर नितांशी गोयल हैं शामिल

New Debut Actors in Bollywood: साल 2024 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी रोमांच भरा रहा है। इस साल फिल्म जगत में कई बड़े चेहरों ने डेब्यू किया। वहीं इनमें से कई चेहरे ऐसे रहे, जिन्होंने एक अलग पहचान बनाईं। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में-
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 19:42 IST

Year Ender 2024: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नए चेहरे देखने को मिलते हैं। इनमें से कई एक्टर पॉपुलर तो वहीं कुछ फ्लॉप साबित होते हैं। इसी क्रम में साल 2024 हिंदी फिल्म जगत के लिए काफी रोमांच भरा रहा। इस साल कई नए और प्रतिभाशाली कलाकारों ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। इनमें से कई चेहरे ऐसे रहे, जिन्हें हम सभी ने टीवी सीरियल में देखा, तो वहीं कुछ नए नामों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। साथ ही यह साल स्टार किड्स के लिए भी खास रहा।

कई स्टार किड्स ने इस साल बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया। इसके अलावा कुछ अनजान चेहरों ने फैंस के दिलों पर राज किया। इस लेख में आज हम साल 2024 में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाले सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

'मुंज्या'- अभय वर्मा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

बॉलीवुड फिल्म मुंज्या से अभय वर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस फिल्म में उनके किरदार को फैंस ने खूब प्यार दिया साथ ही खूब मनोरंजन भी किया। अभय की एक्टिंग और फिल्म का अनोखा कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स'  में भी काम किया है।

'लापता लेडीज'- प्रतिभा रांटा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratibha Ranta (@pratibha_ranta)

यह विडियो भी देखें

टेलीविजन सीरियल में काम करने वाली प्रतिभा रांटा ने 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे किरदार को निभाया है, उन्होंने दर्शकों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी। इसके साथ हाल नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म की कहानी जो तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो एक रोड ट्रिप पर निकलती हैं। इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार और दिलचस्प है।

इसे भी पढ़ें-Year Ender 2024: अदिति राव हैदरी से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर इस साल बजी शादी की शहनाई, देखें लिस्ट

'महाराज'- जुनैद खान

फिल्म 'महाराज' से जुनैद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म के साथ ही जुनैद ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा और एक अलग पहचान कायम की। फिल्म महाराज एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो 1862 के महाराज मानहानि मुकदमे पर आधारित है। इस फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी भी मुख्य भूमिका में हैं।

'किल'-लक्ष्य लालवानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

एक्शन फिल्म 'किल' से लक्ष्य लालवानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हाल ही में रिलीज इस फिल्म में राघव जुयाल, तान्या मानिकतला, आशीष विद्यार्थी और हर्ष छाया मुख्य कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक दमदार और रोमांचक किरदार निभाया है।

'इश्क विश्क रिबाउंड'- पश्मीना रोशन

पश्मीना रोशन ने अपनी पहली फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन 'इश्क विश्क रिबाउंड'  में मुख्य भूमिका में नजर आईं। यह साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है। इस फिल्म में रोहित सराफ, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में हैं।

'खेल खेल में'- प्रज्ञा जायसवाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pragya Jaiswal (@jaiswalpragya)

प्रज्ञा जायसवाल ने फिल्म 'खेल खेल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसमें तापसी पन्नू और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे ने अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया।

इसे भी पढ़ें- दयाबेन से लेकर गोपी बहू तक...टीवी से गायब हो गई हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस, जानें अब क्या करती हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-IMDB, Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।