herzindagi
Aamir Khan and Reena Dutta divorce

रीना दत्ता के इश्क में दिल हार बैठे थे आमिर खान, फिल्मी अंदाज में एक्टर ने लिखा था खून से लव लेटर

रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी हैं। बता दें कि दोनों ने भागकर शादी की थी और इनकी लव स्टोरी बॉलीवुड की फेमस लव स्टोरी में से एक रही है, जिसके बारे में आज भी लोग जानने के इच्छुक हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 17:13 IST

आमिर खान जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। आए दिन आमिर खान की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है, एक्टर ने दो शादियां की है और दोनों ही पत्नियों यानी रीना दत्ता और किरण राव से तलाक हो गया है। भले ही आमिर का तलाक उनकी दोनों ही पत्नियों से हो चुका है, लेकिन वो आज भी अपने दोनों पत्नियों के टच में हैं। बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब आमिर खान, रीना दत्ता के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने रीना के लिए खून से चिट्ठी लिख डाली थी। इस लेख में हम आमिर खान की दीवानगी की हद से जुड़े कुछ किस्से आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

रीना दत्ता के प्यार में आमिर ने पार की थी हद

Aamir Khan Reena Dutta love story

बॉलीवुड में आने से पहले ही आमिर खानरीना दत्ता के प्यार में दीवाने हो चुके थे। आमिर रीना को खुश करने के लिए हर वो चीज करते थे, जो उन्हें सही लगती थी, भले ही वो चीज वास्तव में गलत हो। उस समय आमिर रीना के प्यार में इस कदर दीवाने हो चुके थे कि उन्होंने खून से लेटर लिख कर रीना को भेजा करते थे। हालही में आमिर खान ने रीना दत्ता को लेकर अपनी दीवानगी के बारे में सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में शेयर किया है। आमिर ने बताया कि खून से लेटर लिखने से रीना खुश होंगी यह सोच उन्होंने खून से लव लेटर लिख डाला था, लेकिन नतीजा उल्टा हुआ। रीना खुश होने के बजाए परेशान हो गई थीं।

आमिर खान ने क्यों लिखा खून से लेटर

इंटरव्यू में जब आमिर से खून से चिट्ठी लिखने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि यह उनका रीना दत्ताके प्रति प्यार जाहिर करने का इमैच्योर तरीका था। हालांकि अब आजकल के युवाओं को ऐसा करते देख सही नहीं लगता है। आमिर ने बताया कि उन्हें खून से लिखे बहुत से लेटर मिलते हैं, लेकिन आज उन्हें ये सही और अच्छा नहीं लगता है। आगे खून से लिखने वाली चिट्ठी को लेकर कहा है कि वो किसी को ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे कि वे किसी के लिए खून से लेटर लिखें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: आमिर खान ने बचपन के दिनों को याद कर शेयर किया इमोशनल किस्सा 

रीना से भाग कर की शादी

Aamir Khan first wife

आमिर ने आगे इंटर्व्यू में बताया कि जब उन्होंने रीना से शादी की थी, तब वे मात्र 19 साल के थे और रीना उनसे उम्र में 2 साल बड़ी हैं। दोनों के माता-पिता को उनके रिश्ते के बारे में पता नहीं था और वे एक दूसरे को खोने के डर से भाग कर शादी करने का फैसला लिया था। भाग कर शादी को लेकर आमिर ने कहा कि ऐसा वे दो परिवारों के विद्रोह के डर से नहीं, बल्कि रीना को खोने की इनसिक्योरिटी के कारण किया था। आमिर जब रीना से शादी किए थे तब वे 21 साल के नहीं थे। ऐसे में रीना से कानूनी तौर पर शादी करने के लिए कुछ महीने का इंतजार करना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: किरण राव और आमिर खान की एक्‍स-वाइफ रीना दत्‍ता के बीच ऐसे हैं संबंध

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: rarepopculture, sangbadpratidin.in, koimoi   

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।