Bollywood Facts: सनी देओल की शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि एक्टर ने कुछ समय तक अपनी शादी छुपा कर भी रखी थी। पूजा देओल को लेकर ऐसी भी चर्चा है कि वो ब्रिटेन के शाही परिवार से संबंध रखती हैं। आइए जानते हैं पूजा देओल से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।
पूजा देओल का ब्रिटिश राजघरानों से क्या संबंध है? (Is Sunny Deol Wife is Foreigner)
- पूजा देओल अपनी लाइफ पर्सनल रखना पसंद करती हैं। ऐसे में उनसे जुड़ी कुछ खास जानकारी मौजूद नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एक रॉयल ब्रिटिश परिवार से हैं।
- ऐसा भी कहा जाता है कि पूजा देओल भारत से नहीं है और उनहोंने अपना बचपन इंग्लैंड में गुजारा था। उनके पिता भारत से हैं और जबकि मां यूनाइटेड किंगडम से थीं।
पूजा देओल का असली नाम (Pooja Deol Old Name)
बहुत कम लोगों को पता है लेकिन पूजा देओल का असली नाम लिंडा देओल है। सनी देओल और पूजा देओल ने 1984 में शादी की थी। दोनों की शादी से पहले भी अफेयर की चर्चा खूब वायरल हुई थी।
पूजा देओल किसकी बेटी है? (Who is Pooja Deol father)
इंटरनेट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पूजा देओल के पिता का नाम कृष्ण देव महल (Krishan Dev Mahal) है, जो विदेश में रहते थे। वहीं उनका मां का नाम जूम साराह (June Sarah) है।
क्या सनी देओल की वाइफ लेखक हैं (What Does Pooja Deol Do)
पूजा देओल एक्टिंग के साथ राइटिंग में भी हाथ काजमा चुकी हैं। उन्होंने 'यमला पगला दीवाना 2' फिल्म लिखने में मदद की थी। इसके अलावा पूजा देओल 1996 में सनी देओल की फिल्म 'हिम्मत' में भी नजर आ चुकी हैं।इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के बारे में?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों