herzindagi
sunny deol sun mother in law chimoo acharya

कौन हैं सनी देओल की समधन चिमू आचार्य? जानें उनके बारे में

Drisha Acharya Mother Chimoo Acharya: करण देओल की वाइफ दिशा आचार्य की मां बिजनेस वुमेन हैं। जानें उनके बारे में और देखें फोटोज।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-26, 15:33 IST

Drisha Acharya Mother Chimoo Acharya: करण देओल और दृशा आचार्य की शादी के बाद से पूरे परिवार की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दृशा आचार्य और उनके पिता चिमू आचार्य के बारे में भी फैंस लगातार जानना चाह रहे हैं। बता दें कि दृशा की मां दुबई की बड़ी बिजनेस वीमेन हैं। इस आर्टिकल में जानें उनके बारे में।

कौन हैं सनी देओल की समधन चिमू आचार्य? 

chimoo acharya

दृशा आचार्य के पेरेंट्स चिमू आचार्य और सुमित आचार्या दुबई में रहते हैं। चिमू आचार्य एक वेडिंग प्लानर, स्टाइलिस्ट, इंटीरियर डिजाइन और बिजनेसवुमन भी हैं। वो 2 कंपनी की मालकिन हैं। लिंकडिन पर दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का नाम  L'Atude इवेंट्स और  इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी का नाम Encore हैं। बता दें कि इससे पहले चिमू आचार्य दुबई में लैंडमार्क ग्रुप की मार्केटिंग हेड भी रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने खुद का बिजनेस करने का फैसला लिया था। (जानें बेहद खास है सनी देओल और बॉबी देओल का रिश्ता

chimoo acharya photo

इसे भी पढ़ेंः Karan Deol Wedding: करण देओल की शादी में मां पूजा देओल दिखीं बेहद खूबसरत, देखें फोटोज

दुनियाभर में आयोजित कराती हैं इवेंट्स

चिमू आचार्य की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मुंबई, लंदन, बहरीन, कुवैत समेत तमाम देशों में इवेंट्स आयोजित करती हैं। दृशा और करण की शादी के कार्यक्रम का आयोजन भी उन्हीं की कंपनी ने किया था। चिमू आचार्य के इंस्टाग्राम पर 1 लाख लोग फॉलो करते हैं। चिमू आचार्य ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दृशा आचार्य के पिता भी बिजनेसमैन हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Designs by Chimoo Acharya (@chimooacharya)

 

जानें दृशा आचार्या के बारे में 

दृशा आचार्य चिमू आचार्य और सुमित आचार्य की बेटी हैं। दृशा की लिंकडीन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने दुबई के जुमेराह कॉलेज और कनाडा के यॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मौजूदा समय में दृशा बीसीडी ट्रैवल के साथ नेशनल प्रोग्राम मेनेजर के पद पर काम कर रही हैं।

बता दें कि करण देओल ने 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। करण ने मुंबई के इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके अलावा वो एक्टिंग भी सीख चुके हैं।   

इसे भी पढ़ेंः क्या है करण देओल की होने वाली पत्नी, दृशा आचार्य, का महान निर्देशक बिमल रॉय से सम्बन्ध

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।