बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये खान

बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज हम आपको इन खान के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

 

BOLLYWOOD ACTOR
BOLLYWOOD ACTOR

बॉलीवुड के कुछ खान ने काफी लोकप्रियता हासिल की है तो कुछ खान कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही फ्लॉप साबित हो गए है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही खान के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने बड़े फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है।

शाहरुख खान

What are lesser known facts about SRK

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान के करियर में भी एक ऐसा समय आया था जब उनकी एक भी फिल्में हीट नहीं हो रही थी। ऐसे में लोगों को लगने लगा था कि उनका करियर खत्म हो चुका है। लगातार उनकी कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होने लगी थी। एक्टर की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इसके अलावा भी शाह रुख खान की कई फिल्में लगातार 4 साल तक फ्लॉप साबित हुई थी। एक्टर की वापसी साल 2023 में फिल्म 'पठान' से हुई थी।

सलमान खान

सलमान खान अब भले इंडस्ट्री पर राज करते हो लेकिन एक जमाने में एक्टर की कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी। इस लिस्ट में कई बड़ी फिल्में का नाम शामिल है। साल 1991 से 1993 के दौरान एक्टर ने करीब 10 फिल्मों में काम किया। उनकी एक भी फिल्म इस दौरान हीट नहीं हुई थी। हालांकि एक्टर ने हार नहीं माना साल 1994 में सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें

आमिर खान

इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता आमिर खान का भी नाम शामिल है। अब आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर कई दमदार न्यू कमर्स अभिनेत्रियों को लांच किया है। हालांकि एक्टर ने लंबे समय तक इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी जिसके बाद लोगों ने भी उन्हें फिल्मों से संन्यास लेने का कहा था।

इसे भी पढ़ें :शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - salman instgram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP