Devoleena Bhattacharjee Baby First Photo: टीवी की फेमस 'गोपी बहू' एक्ट्रेस देवीलीना भट्टाचार्जी अपने बच्चे के जन्म के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेटे जॉय की तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जॉय के जन्म को अब 6 महीने हो चुके हैं। आखिरकार फैंस को खुश करते हुए देवोलीना ने अपने नन्हे राजकुमार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस बार एक्ट्रेस ने बेटे का चेहरा छिपाया नहीं है, बल्कि जॉय का चांद-सा मुखड़ा सभी को दिखाया है।
दरअसर, देवोलीना ने अपने बेटे जॉय का अन्नप्राशन समारोह किया था, जिसमें उनके परिवार के कई लोग और दोस्त शामिल हुए थे। इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेटे की भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इस रस्म के जरिए एक्ट्रेस ने बेटे को सॉलिड फूड देने की शुरुआत की। अगर आप भी गोपी बहू के नन्हे राजकुमार की तस्वीरें देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो चलिए देखें, देवोलीना भट्टाचार्जी के बेटे जॉय की क्यूट तस्वीरें...
देवोलीना ने मनाया बेटे का अन्नप्राशन समारोह
View this post on Instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने बंगाली हिंदू रीति-रिवाजों के तहत बेटे के 6 महीने पूरे होने पर उसका अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया। इस समारोह का आयोजन देवोलीना के मुंबई स्थित घर पर किया गया। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी इस जश्न में उनका साथ देते नजर आए। 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना ने इस खास मौके पर बेटे की पहली झलक अपने फैंस के साथ भी शेयर की।
बंगाली आउटफिट में दिखे क्यूट जॉय
देवोलीना का लाडला जॉय इस खास मौके पर पारंपरिक बंगाली धोती और कुर्ते में नजर आया। वहीं, बेटे के साथ मां देवोलीना भी बंगाली साड़ी में खिलखिलाती नजर आई। दोनों ही साथ में बहुत ही प्यारे लगे। जॉय की क्यूट फोटोज देखकर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं।
देवोलीना ने किया इमोशनल पोस्ट
बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए देवोलीना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल से, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया, जॉय ने अन्न का पहला पवित्र स्वाद चखा। माँ अन्नपूर्णा उसे स्वास्थ्य, बुद्धि और भरपूर जीवन का आशीर्वाद दें। एक खूबसूरत मील का पत्थर, जीवन भर के लिए एक यादगार।"
फैंस ने लुटाया प्यार
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने जैसे ही बेटे की क्यूट फोटोज शेयर की, वैसे ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "जॉय बेबी कितना क्यूट है। नजर ना लगे बस।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जॉय बहुत ही प्यारा है। भगवान इस पर कृपा बनाए रखे।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों