दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से फिल्म Spirit को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वर्किंग शिफ्ट और पेमेंट को लेकर शुरू हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी में इंडस्ट्री के कई लोगों ने दीपिका का सपोर्ट किया था। इसी बीच एक्ट्रेस ने आज एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर उन्हें एक खास तोहफा दिया। एक्ट्रेस ने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
दीपिका पादुकोण ने पिता के जन्मदिन पर की पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की शुरुआत
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर उन्हें विश किया है और साथ ही पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा शेयर करते हुए लिखा कि किस तरह बैडमिंटन इंसान को मेंटली, फिजिकली और इमोशनली बदल सकता है। साथ ही, उस सपने का जिक्र किया जिसके जरिए वे खेल से प्रेरित, फोकस और हेल्दी पीढ़ी बनना चाहती हैं। दीपिका ने अपने पिता के बैडमिंटन के लिए जुनून का जिक्र किया और बताया कि कैसे इस स्कूल के जरिए वह इस जुनून को सच बनाने की कोशिश करेंगी। इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने दीपिका की इस कोशिश को सराहा है।
लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं दीपिका
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण पिछले लंबे वक्त से संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फिल्म में फीस, शूटिंग शिड्यूल और मुनाफे में हिस्सेदारी को लेकर एक्ट्रेस और डायरेक्टर के बीच मतभेद हुए थे। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में लैंगिक असमानता और एक्ट्रेसज के अधिकारों को लेकर भी बहस छिड़ गई थी।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram/Deepika Padukone
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों